खंडवा। पंधाना में पिछले दिनों शासन की मंशानुरूप नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी. वहीं इस मामले में विधायक राम डांगोरे ने का कहना है कि पहले दुकानों का जो आवंटन हुआ है, वह अमीर तबके के लोगों को ज्यादा हुआ है.
राम डांगोरे का कहना है कि दुकानों का जो निर्माण हुआ है, वह गरीब लोगों के लिए हुआ था. जिनकी अपनी दुकानें नहीं है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जो दुकानदार चिट्ठी फड़वा रहे हैं, दुकानों का आवंटन उनको दिया जाना चाहिए. नगर परिषद द्वारा नीलामी में यह देखा गया है कि ज्यादातर दुकानें अमीर लोगों ने ली है. जबकि यह दुकानें टप वालों के लिए बनी है.
बीजेपी विधायक की इस पहल से लघु व छोटे दुकानदार काफी खुश नजर आए. दरअसल, पंधाना में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी. अतिक्रमण हटाओ मुहिम के बाद कांग्रेस नेत्री छाया मोरे और विधायक राम डांगोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक्शन मोड में आ गए थे. उन्होंने बारिश का हवाला देते हुए पंधाना एसडीएम अनुभा जैन से गुजारिश कर अतिक्रमण मुहिम को रुकवा दिया था.
विधायक ने एसडीएम से चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद द्वारा दुकानों का कार्य निर्माणाधीन है. पूरा होने पर गुमटी वाले भी नवनिर्मित दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिनकी गुमटी है और जो लंबे समय से टैक्स दे रहे हैं, उस पर उनका अधिकार है.