ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने के बाद हुआ दुकानों का आवंटन, विधायक का आरोप अमीरों को मिली ज्यादा दुकानें

खंडवा के पंधाना में अतिक्रमण मुहिम के बाद विधायक राम डांगोरे ने का कहना है कि पहले दुकानों का जो आवंटन हुआ है, वह अमीर तबके के लोगों को ज्यादा हुआ है.

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:29 PM IST

राम डांगोरे, बीजेपी विधायक

खंडवा। पंधाना में पिछले दिनों शासन की मंशानुरूप नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी. वहीं इस मामले में विधायक राम डांगोरे ने का कहना है कि पहले दुकानों का जो आवंटन हुआ है, वह अमीर तबके के लोगों को ज्यादा हुआ है.


राम डांगोरे का कहना है कि दुकानों का जो निर्माण हुआ है, वह गरीब लोगों के लिए हुआ था. जिनकी अपनी दुकानें नहीं है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जो दुकानदार चिट्ठी फड़वा रहे हैं, दुकानों का आवंटन उनको दिया जाना चाहिए. नगर परिषद द्वारा नीलामी में यह देखा गया है कि ज्यादातर दुकानें अमीर लोगों ने ली है. जबकि यह दुकानें टप वालों के लिए बनी है.


बीजेपी विधायक की इस पहल से लघु व छोटे दुकानदार काफी खुश नजर आए. दरअसल, पंधाना में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी. अतिक्रमण हटाओ मुहिम के बाद कांग्रेस नेत्री छाया मोरे और विधायक राम डांगोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक्शन मोड में आ गए थे. उन्होंने बारिश का हवाला देते हुए पंधाना एसडीएम अनुभा जैन से गुजारिश कर अतिक्रमण मुहिम को रुकवा दिया था.

विधायक ने दुकानों के आवंटन पर बयान दिया


विधायक ने एसडीएम से चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद द्वारा दुकानों का कार्य निर्माणाधीन है. पूरा होने पर गुमटी वाले भी नवनिर्मित दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिनकी गुमटी है और जो लंबे समय से टैक्स दे रहे हैं, उस पर उनका अधिकार है.

खंडवा। पंधाना में पिछले दिनों शासन की मंशानुरूप नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी. वहीं इस मामले में विधायक राम डांगोरे ने का कहना है कि पहले दुकानों का जो आवंटन हुआ है, वह अमीर तबके के लोगों को ज्यादा हुआ है.


राम डांगोरे का कहना है कि दुकानों का जो निर्माण हुआ है, वह गरीब लोगों के लिए हुआ था. जिनकी अपनी दुकानें नहीं है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से जो दुकानदार चिट्ठी फड़वा रहे हैं, दुकानों का आवंटन उनको दिया जाना चाहिए. नगर परिषद द्वारा नीलामी में यह देखा गया है कि ज्यादातर दुकानें अमीर लोगों ने ली है. जबकि यह दुकानें टप वालों के लिए बनी है.


बीजेपी विधायक की इस पहल से लघु व छोटे दुकानदार काफी खुश नजर आए. दरअसल, पंधाना में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी. अतिक्रमण हटाओ मुहिम के बाद कांग्रेस नेत्री छाया मोरे और विधायक राम डांगोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक्शन मोड में आ गए थे. उन्होंने बारिश का हवाला देते हुए पंधाना एसडीएम अनुभा जैन से गुजारिश कर अतिक्रमण मुहिम को रुकवा दिया था.

विधायक ने दुकानों के आवंटन पर बयान दिया


विधायक ने एसडीएम से चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद द्वारा दुकानों का कार्य निर्माणाधीन है. पूरा होने पर गुमटी वाले भी नवनिर्मित दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिनकी गुमटी है और जो लंबे समय से टैक्स दे रहे हैं, उस पर उनका अधिकार है.

Intro:नवनिर्मित दुकाने गुमटी वालों के लिए बनी है- विधायक राम दांगोरे
पंधाना --विगत दिनों शासन की मंशानुरूप नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी,जिसके अंतर्गत कुछ गुमटी, टप एवं टप्पर नगर परिषद, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया था !जिसमें विवाद की स्थिति भी बन गई थी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था !बारिश के कारण अतिक्रमण मुहिम को स्थगित कर दिया गया था !अतिक्रमण हटाओ मुहिम की खबर लगते ही कांग्रेस नेत्री छाया मोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ एवं भाजपा विधायक राम दांगोरे अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक्शन मोड में आ गए और बारिश का हवाला देते हुए पंधाना एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन से गुजारिश कर अतिक्रमण मुहिम रुकवा दी गई!
Body:नवनिर्मित दुकाने गुमटी वालों के लिए बनी है- विधायक राम दांगोरे
पंधाना --विगत दिनों शासन की मंशानुरूप नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी,जिसके अंतर्गत कुछ गुमटी, टप एवं टप्पर नगर परिषद, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया था !जिसमें विवाद की स्थिति भी बन गई थी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था !बारिश के कारण अतिक्रमण मुहिम को स्थगित कर दिया गया था !अतिक्रमण हटाओ मुहिम की खबर लगते ही कांग्रेस नेत्री छाया मोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ एवं भाजपा विधायक राम दांगोरे अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक्शन मोड में आ गए और बारिश का हवाला देते हुए पंधाना एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन से गुजारिश कर अतिक्रमण मुहिम रुकवा दी गई!
गौरतलब है कि एक और बारिश का मौसम है वैसे ही छोटे एवं लघु दुकानदारों को बेहद परेशानी का सामना कर जैसे- तैसे दो जून की रोटी कमाने की जुगत में रहते हैं ,और वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण मुहिम में बेदखल होने पर उनके परिवार पर खासा असर पड़ता है ,सरकारी जमीन पर काबिज ऐसे अनेक टप ,टप्पर एवं गुमटी वाले हैं जिन पर पूरे परिवार का भरण पोषण का जिम्मा है ऐसे में उन्हें कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा ,सहज अंदाजा लगाया जा सकता है?
बार बार अतिक्रमण में उनकी रोजी-रोटी छीन ली जाती है लेकिन इन छोटे एवं लघु दुकानदार जो अपना व्यवसाय गुमटी ,टप ,टप्पर में कर रहे हैं उनका स्थाई हल आज तक किसी ने नहीं निकाला!
26 जुलाई शुक्रवार को पंधाना भाजपा विधायक राम दांगोरे ने एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन से चर्चा के दौरान बताया कि दुकानों का निर्माण होने के बाद पहला अधिकार उन्हीं का बनता है इस बात से इन दुकानदारों को एक आशा की किरण नजर आ रही है की हो सकता है विधायक की पहल पर उन्हें लागत मूल्य पर दुकान मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है !
विधायक ने अतिक्रमण को बारिश तक रोकने पर जोर दिया विधायक राम दांगोरे ने एसडीएम से चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद द्वारा दुकानों का कार्य निर्माणाधीन है कंप्लीट होने पर गुमटी वाले भी नवनिर्मित दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी गुमटी है, जो लंबे समय से टैक्स दे रहे हैं, जो ₹ 15/-,20/-व 25 रुपए की स्लिप फड़वा रहे हैं पहला उनका अधिकार है ,दुकानों का निर्माण इसलिए हुआ है कि टप, हाथ ठेले, चाय व अन्य कार्य करने वालों के लिए है !
एक सवाल के जवाब में विधायक राम दांगोरे ने बताया कि पूर्व में दुकानों का जो आवंटन हुआ है वह अमीर तबके के लोगों को ज्यादा हुआ जबकि दुकानों का जो निर्माण हुआ है वह गरीब लोगों के लिए हुआ था, जिनकी अपनी दुकानें नहीं है विधायक दांगोरे ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि लंबे समय से जो दुकानदार चिट्ठी फड़वा रहे हैं दुकानों का आवंटन उनको दिया जाना चाहिए, नगर परिषद द्वारा नीलामी में यह देखा गया है कि ज्यादातर दुकाने अमीर लोगों ने ली है जबकि दुकानें बनी है टप वालों के लिए!
जो वास्तव में टप चला रहे हैं दुकानों का अलॉटमेंट उन्हें मिलेगा भाजपा विधायक राम दांगोरे की इस पहल से लघु एवं छोटे दुकानदार काफी खुश नजर आए लेकिन अब देखना है की दुकानें कंप्लीट होने के बाद क्या 15,20 या 25 ₹ प्रतिदिन की स्लिप कटवाने वाले दुकानदारों को दुकानों की नीलामी में प्राथमिकता मिलेगी? यह तो वक्त ही बताएगा ?Conclusion:नवनिर्मित दुकाने गुमटी वालों के लिए बनी है- विधायक राम दांगोरे
पंधाना --विगत दिनों शासन की मंशानुरूप नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई थी,जिसके अंतर्गत कुछ गुमटी, टप एवं टप्पर नगर परिषद, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा हटाया गया था !जिसमें विवाद की स्थिति भी बन गई थी समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था !बारिश के कारण अतिक्रमण मुहिम को स्थगित कर दिया गया था !अतिक्रमण हटाओ मुहिम की खबर लगते ही कांग्रेस नेत्री छाया मोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ एवं भाजपा विधायक राम दांगोरे अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक्शन मोड में आ गए और बारिश का हवाला देते हुए पंधाना एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन से गुजारिश कर अतिक्रमण मुहिम रुकवा दी गई!
गौरतलब है कि एक और बारिश का मौसम है वैसे ही छोटे एवं लघु दुकानदारों को बेहद परेशानी का सामना कर जैसे- तैसे दो जून की रोटी कमाने की जुगत में रहते हैं ,और वहीं दूसरी ओर अतिक्रमण मुहिम में बेदखल होने पर उनके परिवार पर खासा असर पड़ता है ,सरकारी जमीन पर काबिज ऐसे अनेक टप ,टप्पर एवं गुमटी वाले हैं जिन पर पूरे परिवार का भरण पोषण का जिम्मा है ऐसे में उन्हें कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता होगा ,सहज अंदाजा लगाया जा सकता है?
बार बार अतिक्रमण में उनकी रोजी-रोटी छीन ली जाती है लेकिन इन छोटे एवं लघु दुकानदार जो अपना व्यवसाय गुमटी ,टप ,टप्पर में कर रहे हैं उनका स्थाई हल आज तक किसी ने नहीं निकाला!
26 जुलाई शुक्रवार को पंधाना भाजपा विधायक राम दांगोरे ने एसडीएम श्रीमती अनुभा जैन से चर्चा के दौरान बताया कि दुकानों का निर्माण होने के बाद पहला अधिकार उन्हीं का बनता है इस बात से इन दुकानदारों को एक आशा की किरण नजर आ रही है की हो सकता है विधायक की पहल पर उन्हें लागत मूल्य पर दुकान मिलने की उम्मीद दिखाई दे रही है !
विधायक ने अतिक्रमण को बारिश तक रोकने पर जोर दिया विधायक राम दांगोरे ने एसडीएम से चर्चा के दौरान बताया कि नगर परिषद द्वारा दुकानों का कार्य निर्माणाधीन है कंप्लीट होने पर गुमटी वाले भी नवनिर्मित दुकान के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनकी गुमटी है, जो लंबे समय से टैक्स दे रहे हैं, जो ₹ 15/-,20/-व 25 रुपए की स्लिप फड़वा रहे हैं पहला उनका अधिकार है ,दुकानों का निर्माण इसलिए हुआ है कि टप, हाथ ठेले, चाय व अन्य कार्य करने वालों के लिए है !
एक सवाल के जवाब में विधायक राम दांगोरे ने बताया कि पूर्व में दुकानों का जो आवंटन हुआ है वह अमीर तबके के लोगों को ज्यादा हुआ जबकि दुकानों का जो निर्माण हुआ है वह गरीब लोगों के लिए हुआ था, जिनकी अपनी दुकानें नहीं है विधायक दांगोरे ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि लंबे समय से जो दुकानदार चिट्ठी फड़वा रहे हैं दुकानों का आवंटन उनको दिया जाना चाहिए, नगर परिषद द्वारा नीलामी में यह देखा गया है कि ज्यादातर दुकाने अमीर लोगों ने ली है जबकि दुकानें बनी है टप वालों के लिए!
जो वास्तव में टप चला रहे हैं दुकानों का अलॉटमेंट उन्हें मिलेगा भाजपा विधायक राम दांगोरे की इस पहल से लघु एवं छोटे दुकानदार काफी खुश नजर आए लेकिन अब देखना है की दुकानें कंप्लीट होने के बाद क्या 15,20 या 25 ₹ प्रतिदिन की स्लिप कटवाने वाले दुकानदारों को दुकानों की नीलामी में प्राथमिकता मिलेगी? यह तो वक्त ही बताएगा ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.