खंडवा। बुधवार को नगर निगम का 2019-20 का बजट सर्वसम्मति से पास हो गया. बजट के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों के ही पार्षदों ने सड़क, पानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा की, साथ ही अधिकारियों से सवाल भी किए.
खंडवा नगर निगम के बजट में आय का दो अरब 60 करोड़ का बजट पेश किया गया, वहीं व्यय का दो अरब 59 करोड़ का बजट पेश हुआ. बता दें कि खंडवा में नगर निगम में भाजपा की परिषद है, ये बीजेपी परिषद का अंतिम बजट था.
नगर निगम के महापौर सुभाष कोठारी ने कहा कि इस बार बजट में कोई नया टैक्स नहीं जोड़ा गया है, वहीं पार्षदों ने कुछ संशोधन किए हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में संशोधित किया जाएगा. उन्होंने सभी पार्षदों को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले महीनों में निकाय चुनाव हो सकते हैं.