खंडवा। जिले के पंधाना विधायक राम दांगोरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए बिरसा मुंडा फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर खोलने की घोषणा की है. उन्होंने स्वतंत्रता सैनानी बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती के उपरांत यह घोषणा की है.
देश के प्रमुख स्वतंत्रता सैनानियों में माने जाने वाले और आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा की 146वीं जयंती पंधाना के बड़ौदा अहीर में मनाई गई. इस दौरान पंधाना विधायक राम दांगोरे ने विधानसभा क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला.
उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को सेना और पुलिस में भेजने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए क्षेत्र में भगवान बिरसा मुंडा फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा. इसके साथ ही पंजीकृत युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के लिए एक जोड़ी जूते भी दिए जाएंगे.