खंडवा। देश-प्रदेश में आज गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं खंडवा स्थित प्रसिद्ध धूनीवाले दादाजी धाम में शनिवार को ही गुरू पूर्णिमा का पर्व बिना भक्तों के ही सामान्य रुप से मनाया गया. रात को होने वाली आरती में 108 दीपों से धूनीवाले दादाजी की आरती की गई.
यहां हर साल गुरू पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते खंडवा के दादाजी धूनीवाले धाम में गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्तों के बिना ही सामान्य रुप से मनाया गया. जहां दिन में दादाजी के सभी नित्य कर्म, स्नान, अभिषेक, नवेध का भोग और दिन की आरती की गई. वहीं रात 8-9 बजे तक 108 दीपों से बड़ी आरती की गई, जिसमें आश्रम के सेवाधारी और भक्त शामिल हुए. इस आरती को सोशल मीडिया के जरिए लाखों भक्तों को लाइव दिखाया गया.
हर साल इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालू दूर-दूर से यहां आते थे, लेकिन इस साल कोरोना के चलते प्रशासन ने आमजनों के लिए दादा का दरबार 10 जुलाई तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.