ETV Bharat / state

108 दीपों से हुई धूनीवाले दादाजी की बड़ी आरती, सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोगों ने किए दर्शन - कोरोना संक्रमण

गुरू पूर्णिमा के पर्व पर हर साल खंडवा के प्रसिद्घ धूनीवाले दादाजी धाम में लाखों श्रद्धालू दूर-दूर से आते थे, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने धाम को 10 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया है. लिहाजा शनिवार को गुरू पूर्णिमा का पर्व बिना भक्तों के ही सामान्य रुप से मनाया गया. पढ़िए पूरी खबर....

Big Aarti of Dhuniwale Dadaji performed with 108 lamps on Guru Purnima
108 दीपों से हुई धूनीवाले दादाजी की बड़ी आरती, सोशल मीडिया के माध्यम से देखी आरती
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 5:11 PM IST

खंडवा। देश-प्रदेश में आज गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं खंडवा स्थित प्रसिद्ध धूनीवाले दादाजी धाम में शनिवार को ही गुरू पूर्णिमा का पर्व बिना भक्तों के ही सामान्य रुप से मनाया गया. रात को होने वाली आरती में 108 दीपों से धूनीवाले दादाजी की आरती की गई.

यहां हर साल गुरू पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते खंडवा के दादाजी धूनीवाले धाम में गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्तों के बिना ही सामान्य रुप से मनाया गया. जहां दिन में दादाजी के सभी नित्य कर्म, स्नान, अभिषेक, नवेध का भोग और दिन की आरती की गई. वहीं रात 8-9 बजे तक 108 दीपों से बड़ी आरती की गई, जिसमें आश्रम के सेवाधारी और भक्त शामिल हुए. इस आरती को सोशल मीडिया के जरिए लाखों भक्तों को लाइव दिखाया गया.

Dada Dham shines with light on Guru Purnima
गुरु पूर्णिमा पर लाइट से जगमगा उठा धाम

हर साल इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालू दूर-दूर से यहां आते थे, लेकिन इस साल कोरोना के चलते प्रशासन ने आमजनों के लिए दादा का दरबार 10 जुलाई तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.

खंडवा। देश-प्रदेश में आज गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं खंडवा स्थित प्रसिद्ध धूनीवाले दादाजी धाम में शनिवार को ही गुरू पूर्णिमा का पर्व बिना भक्तों के ही सामान्य रुप से मनाया गया. रात को होने वाली आरती में 108 दीपों से धूनीवाले दादाजी की आरती की गई.

यहां हर साल गुरू पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते खंडवा के दादाजी धूनीवाले धाम में गुरु पूर्णिमा का पर्व भक्तों के बिना ही सामान्य रुप से मनाया गया. जहां दिन में दादाजी के सभी नित्य कर्म, स्नान, अभिषेक, नवेध का भोग और दिन की आरती की गई. वहीं रात 8-9 बजे तक 108 दीपों से बड़ी आरती की गई, जिसमें आश्रम के सेवाधारी और भक्त शामिल हुए. इस आरती को सोशल मीडिया के जरिए लाखों भक्तों को लाइव दिखाया गया.

Dada Dham shines with light on Guru Purnima
गुरु पूर्णिमा पर लाइट से जगमगा उठा धाम

हर साल इस दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालू दूर-दूर से यहां आते थे, लेकिन इस साल कोरोना के चलते प्रशासन ने आमजनों के लिए दादा का दरबार 10 जुलाई तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.