ETV Bharat / state

अरुण यादव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, देखें पूरा इंटरव्यू - अरुण यादव

अरुण यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो वादे किए थे, उसका हिसाब जनता को दें. वहीं उन्होंने कहा कि वह श्रेय लेने की राजनीति नहीं करते.

अरुण यादव ने की ईटीवी से बातचीत
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 3:16 PM IST

खंडवा। खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर अरुण यादव को उम्मीदवार के रूप में उतारा है. वहीं चुनावी सभा में शामिल होने आए अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान को पांच बार यहां से अवसर मिला, वे अपने 25 साल के कार्यकाल का जनता को लेखा-जोखा दें. अरुण यादव ने कहा कि सासंद नंदकुमार ने किन-किन वादों को पूरा किया पहले यह बताएं. वहीं मेडिकल कॉलेज को अपनी उपलब्धि बताने को लेकर नंदकुमार पर चुटकी लेते हुए अरूण यादव ने कहा कि मैं श्रेय लेने की राजनीति नहीं करता.

अरुण यादव ने की ईटीवी से बातचीत


अरुण यादव ने कहा कि जो भी देश और विश्व में हुआ है, सांसद महोदय उसका श्रेय ले सकते हैं. आदर्श गांव के तहत गोद लिए गांवों की स्थिति पर आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद को एक साल में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, वो कहां खर्च हुए, जनता को इसका हिसाब दें. सरपंच से लेकर केंद्र तक में बीजेपी की सरकार है, इसके बाद गोद लिए गांवों की क्या हालत है वो साफ देखा जा सकता है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह द्वारा विरोध जताने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और सभी को अपनी बात रखने का हक है.


गौरतलब है कि खंडवा सीट से कांग्रेस ने अरूण यादव को दो बार अपना उम्मीदवार बनाया है. जहां साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अरुण यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान को हराया था. वहीं 2014 के चुनाव में मोदी लहर में अरुण यादव को नंदकुमार सिंह चौहान के हाथों बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

खंडवा। खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर अरुण यादव को उम्मीदवार के रूप में उतारा है. वहीं चुनावी सभा में शामिल होने आए अरुण यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान को पांच बार यहां से अवसर मिला, वे अपने 25 साल के कार्यकाल का जनता को लेखा-जोखा दें. अरुण यादव ने कहा कि सासंद नंदकुमार ने किन-किन वादों को पूरा किया पहले यह बताएं. वहीं मेडिकल कॉलेज को अपनी उपलब्धि बताने को लेकर नंदकुमार पर चुटकी लेते हुए अरूण यादव ने कहा कि मैं श्रेय लेने की राजनीति नहीं करता.

अरुण यादव ने की ईटीवी से बातचीत


अरुण यादव ने कहा कि जो भी देश और विश्व में हुआ है, सांसद महोदय उसका श्रेय ले सकते हैं. आदर्श गांव के तहत गोद लिए गांवों की स्थिति पर आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद को एक साल में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं, वो कहां खर्च हुए, जनता को इसका हिसाब दें. सरपंच से लेकर केंद्र तक में बीजेपी की सरकार है, इसके बाद गोद लिए गांवों की क्या हालत है वो साफ देखा जा सकता है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह द्वारा विरोध जताने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है और सभी को अपनी बात रखने का हक है.


गौरतलब है कि खंडवा सीट से कांग्रेस ने अरूण यादव को दो बार अपना उम्मीदवार बनाया है. जहां साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अरुण यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान को हराया था. वहीं 2014 के चुनाव में मोदी लहर में अरुण यादव को नंदकुमार सिंह चौहान के हाथों बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

Intro:खंडवा - खंडवा लोकसभा में 19 मई को चुनाव होने हैं। खंडवा से कांग्रेस ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा हैं। इससे पहले दो बार उन्हें खंडवा से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था। जहां साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अरुण यादव ने नंदकुमार सिंह चौहान को हराया था। वहीं 2014 के चुनाव में मोदी लहर में अरुण यादव को नंदकुमार सिंह चौहान के हाथों बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ईटीवी भारत से खास बातचीत में कई मुद्दों पर बात की।


Body:ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में अरुण यादव ने केंद्र सरकार और स्थानीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने 2014 में जो वादे देश की जनता से किए थे वो कितने पूरे किए जो वादे स्थानीय सांसद ने क्षेत्र की जनता से किए थे वो कितने पूरे किए। हम पूरा इलेक्शन स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे। नंदकुमार सिंह चौहान को 5 बार यहां से अवसर मिला। वे अपने 25 साल के कार्यकाल का लेखाजोखा जनता के सामने रखे। वहीं खंडवा में मेडिकल कॉलेज को अपनी उपलब्धि बताने पर उन्होंने नंदकुमार सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं श्रेय की राजनीति नही करता हूँ। जो भी देश और विश्व में हुआ है उसका श्रेय नंदू भैया ले ले। मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं। हमारा एक ही उद्देश्य हैं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हैं केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। तो देश में जनता अन्नदाता ख़ुशहाल हो। आदर्श गाँव के तहत सांसद द्वारा गोद लिए गाँवो की स्थिति की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद को एक साल के लिए 5 करोड़ रूपये मिलते हैं वो कहा खर्च हुआ जनता को हिसाब दे। आपकी केंद्र और राज्य दोनों में सरकार थी। पंच से लेकर राष्ट्रपति तक आपके थे। जिन गाँवो को आपने गोद लिया उसकी क्या स्थिति हैं आप खुद देख लीजिए। वहीं बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के अरुण यादव का खुला विरोध करने पर उन्होंने कहा पूरी कांग्रेस एक जाजम पर हैं। टिकट मिलने से पहले सभी अपनी अपनी चर्चा करते हैं। कांग्रेस एक बड़ा संगठन हैं। सभी को अपनी बात रखने का पूरा पूरा हक हैं। पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी हैं। मैं उसे पूरी तरह से निर्वहन करूंगा। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार केंद्र में राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी।


Conclusion:खंडवा लोकसभा क्षेत्र की बात की जाए तो भाजपा ने अपनी आपसी भीतरघात को काफी हद तक काबू कर लिया है। जबकि अरुण यादव के सामने बड़ी चुनौती हैं स्थानीय कांग्रेस नेताओं के बागी तेवरों से निपटना साथ ही बुरहानपुर से निर्दलीय सुरेंद्र सिंह की चुनौती से पार पाना अरुण यादव के लिए आसान नही होगा। हालांकि कुछ हद तक उन्होंने खंडवा में सभी कांग्रेसी नेताओं को एक मंच पर लाने में कामयाब हुए हैं।

वन टू वन विथ अरुण यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.