खंडवा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया. वे खंडवा लोकसभा क्षेत्र के तीन विधायक प्रतिनिधियों के साथ नामांकन जमा करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. अरुण यादव इस क्षेत्र से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता किसान हैं. उनके खेतों तक पानी पहुंचाना उनका उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि खंडवा शहर के ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए रिंगरोड और बेरोजगार नौजवानों के लिए लघु उद्योग स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने इस क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले को मानने से इंकार कर दिया है.
अरूण यादव ने खंडवा के विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सीएम कमलनाथ को धन्यवाद दिया और अपनी जीत का दावा किया.