खंडवा। जिला पंचायत की सामान्य मीटिंग में हरसूद विधायक विजय शाह ने जिले में शिक्षकों के तबादलो का मुद्दा उठाया. विजय शाह का कहना है कि जिले में शिक्षकों की पहले से कमी है, ऊपर से 600 शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए, जबकि इनकी जगह केवल 5 शिक्षक ही आए. उन्होंने कहा कि मीटिंग में मांग उठाई गई है कि जब तक रिलीवर न आ जाए, तब तक ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जाए. विधायक विजय शाह ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
जिले से 600 शिक्षकों का तबादला, हरसूद विधायक ने जिला पंचायत की बैठक में उठाया मुद्दा - 600 शिक्षकों
खंडवा में हरसूद विधायक विजय शाह ने 600 शिक्षकों के तबादले और आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब क्वॉलिटी के सैनेटरी नैपकिन भेजे जाने का मुद्दा जिला पंचायत की सामान्य मीटिंग में उठाया.
खंडवा। जिला पंचायत की सामान्य मीटिंग में हरसूद विधायक विजय शाह ने जिले में शिक्षकों के तबादलो का मुद्दा उठाया. विजय शाह का कहना है कि जिले में शिक्षकों की पहले से कमी है, ऊपर से 600 शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए, जबकि इनकी जगह केवल 5 शिक्षक ही आए. उन्होंने कहा कि मीटिंग में मांग उठाई गई है कि जब तक रिलीवर न आ जाए, तब तक ट्रांसफर किए गए शिक्षकों को रिलीव नहीं किया जाए. विधायक विजय शाह ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
Body:मंगलवार को जिला पंचायत की सामान्य मीटिंग आयोजित की गई जिसमें जिले के विकास कार्यो की समीक्षा की गई इसमें जिले उच्च अधिकारियों समेत तीन विधायक मौजूद रहे हैं. अधिकारियों ने अपने कार्यो की जानकारी पटल पर रखी वहीं जनप्रतिनिधियों के सवालों का जवाब दिया. इस बीच हरसूद विधायक विजय शाह ने शिक्षकों के गृह जिले में तबादले के मुद्दे पर चिंता जताते हुए स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की बात कही उन्होंने कहा कि जिले में 600 शिक्षको के तबादले अपने गृह जिले में कर दिए गए हैं. और उनके एवज में केवल 5 शिक्षक आए हैं ऐसे में बच्चों को प्राथमिक विषय गणित अंग्रेजी विज्ञान के शिक्षक उपलब्ध नही होने से स्कूले ठप्प पड़ जाएगी.
Conclusion:वहीं महिला बाल विकास अधिकारी पर हरसूद विधायक विजय शाह ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं के लिए रद्दी किस्म की सैनेटरी नेपकिन के आंगनवाड़ियों में भेजा गया हैं 38 रूपए का नेपकिन 18 रूपए में खरीदकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं हमने इसकी शिकायत लिखित शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की हैं. byte - विजय शाह, हरसूद विधायक