खंडवा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूनमचंद गुप्ता कॉलेज के प्रबंधन की शव यात्रा निकाली. कॉलेज गेट के सामने नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में महापुरुषों की पुण्यतिथि और जयंती न मनाकर उनका अपमान किया जा रहा है.
- पुलिस प्रशासन भी रहा अलर्ट
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसएन कॉलेज से शव यात्रा लेकर पूनमचंद गुप्ता कॉलेज पहुंचे. यंहा कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के चलते पुलिस भी अलर्ट रही. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर नजर रखी. भारी भीड़ के चलते रोड पर जाम लग गया. पुलिस ने वाहनों को दूसरे मार्ग से निकाला.
- पुण्यतिथि और जयंती मनाने की अनुमति मांगने पर मिला नोटिस
विभाग संयोजक संदीप सिंह चौहान ने बताया कि कॉलेज महापुरुषों का विरोधी बना हुआ है. बाबा साहब अंबेडकर की पुण्यतिथि और स्वामी विवेकानंद जयंती के लिए जब स्थानीय छात्र कॉलेज प्रशासन से उत्सव मनाने की अनुमति मांगी. तो कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की इच्छा को मारते हुए तानाशाही रवैये की तरह सिरे से अनुमति खारिज कर दी. कॉलेज में महापुरुषों की जयंती या पुण्यतिथि मनाने की पहल करने वाले छात्रों पर कॉलेज प्रबंधन ने मानसिक रूप से दबाव बनाया. छात्रों के घर पर नोटिस भेजने की कार्रवाई की. प्रबंधन के इस अड़ियल रवैये के विरोध में शव यात्रा निकाली गई है.
- प्रबंधक को हटाने की मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि प्रबंधक सतीश पटेल को कॉलेज से निकाला जाए. छात्रों ने कहा कि जब तक प्रबंधक पर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस दौरन विभाग संयोजक संदीप सिंह चौहान, विभाग सह संयोजक कपिल अंजने, विभाग छात्रावास प्रमुख शांतम दुबे, जिला संयोजक शुभम सावले, शुभम वसले, आशीष पंचवाल, विवेक नरवरिया, हर्ष वर्मा, सौरभ बकोरिया, नमन कातोरे, सौरभ रोम, अमित रावतले, अभिषेक जलसिंगोद, मोहित मोरे, रोहित गवली, राज कनेश, विकास आंजने, सनी शुक्ला, अजय बंजारे, सूरज चौहान, अक्षय पगारे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.