ETV Bharat / state

खंडवा में जारी है अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, आदतदन अपराधी के ढाबे पर चला बुलडोजर - खंडवा में अवैध कब्जे पर कार्रवाई

खंडवा में जिला प्रशासन अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रशासन का कहना है कि जिले में जहां-जहां भी अवैध कब्जा होगा वहा पर प्रशासन कार्रवाई जरुर करेगा.

khandwa
अवैध कब्जे पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:12 PM IST

खंडवा। भू-माफियाओं और अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. खंडवा में लगातार छठवें दिन भी अवैध जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन ने हरसूद रोड पर अवैध रूप से बने एक निजी ढाबे को तोड़ दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से ही अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा है.

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

खंडवा जिला प्रशासन द्वारा ने हरसूद रोड पर बने एक निजी ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की. एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण दस्ते के साथ हरसूद रोड़ स्थित नहालदा गांव के तहत गब्बर पाल के ढाबे पर पहुंचे और यहां अवैध रूप से बने निर्माण को तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि, यह निर्माण लगभग एक एकड़ में अवैध रूप से बना था. जिसे निगम के दो बुलडोजरों ने ढहा दिया. बताया जा रहा है कि इस ढाबे का मालिक आदतन अपराधी है. जो फिलहाल जिलाबदल के चलते जिले से बाहर है. गब्बर पाल पर एक अधिक हत्या के मुकदमें दर्ज है. वही इस कार्रवाई पर खंडवा एसडीएम संजीव पान्डेय ने कहा कि जहां भी अवैध कब्जा होगा प्रशासन उस पर कार्रवाई जरुर करेगा.

खंडवा। भू-माफियाओं और अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. खंडवा में लगातार छठवें दिन भी अवैध जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. प्रशासन ने हरसूद रोड पर अवैध रूप से बने एक निजी ढाबे को तोड़ दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से ही अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा है.

अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

खंडवा जिला प्रशासन द्वारा ने हरसूद रोड पर बने एक निजी ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की. एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण दस्ते के साथ हरसूद रोड़ स्थित नहालदा गांव के तहत गब्बर पाल के ढाबे पर पहुंचे और यहां अवैध रूप से बने निर्माण को तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि, यह निर्माण लगभग एक एकड़ में अवैध रूप से बना था. जिसे निगम के दो बुलडोजरों ने ढहा दिया. बताया जा रहा है कि इस ढाबे का मालिक आदतन अपराधी है. जो फिलहाल जिलाबदल के चलते जिले से बाहर है. गब्बर पाल पर एक अधिक हत्या के मुकदमें दर्ज है. वही इस कार्रवाई पर खंडवा एसडीएम संजीव पान्डेय ने कहा कि जहां भी अवैध कब्जा होगा प्रशासन उस पर कार्रवाई जरुर करेगा.

Intro:खंडवा। भू-माफियाओं और अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही हैं आज इस मुहिम का छटवां दिन था. जिसके चलते आज हरसूद रोड़ स्थित अवैध रूप से बने एक निजी ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की गईं. एसडीएम ने बताया यह ढाबा अवैध रूप शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके से बना था. जिस पर कार्रवाई की गई हैं.


Body:जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध आज हरसूद रोड़ स्थित निजी ढाबे को तोड़ने की कार्रवाई की गई. एसडीएम के नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारी अतिक्रमण दस्ते के साथ हरसूद रोड़ स्थित नहालदा गांव के अंतर्गत गब्बर पाल के ढाबे पर पहुंची. और यहां अवैध रूप से बने निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. यह निर्माण लगभग एक एकड़ में अवैध रूप से बना था. जिसे निगम के दो बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया.

byte - संजीव पांडे, एसडीएम


Conclusion:बता दे कि इस ढाबे के मालिक गब्बर पाल के जिलाबदर का आरोपी रहा हैं. और उस पर एक से अधिक हत्या के मुकदमे दर्ज हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.