खंडवा। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विश्वविद्यालय के कुल सचिव अनिल सक्सेना ने अनुशासन समिति की अनुशंसा के आधार पर कार्रवाई की है. छात्र निकेतन पाटीदार, अश्विन, जुगल कुमार बहरा और गणेश सिंह पटेल को दो सेमस्टर के लिए निष्कासित कर दिया गया. साथ ही खंडवा स्थित कृषि महाविद्यालय से चारों को अन्य किसी और कॉलेज में स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए हैं.
छात्रावास से भी निष्कासित : कुलसचिव ने इसके साथ ही दो सेमेस्टर के लिए छात्रावास से भी निष्कासित किया है. इसी तरह से छात्र धर्मपाल सिंह राजपूत को दो समेस्टर 2021-22 के लिए महाविद्यालय से और एक एकेडमिक वर्ष के लिए छात्रावास से निष्कासन किया है. रैगिंग में संलिप्त होने के साक्ष्य मिलने पर बीएससी एग्रीकल्चर थर्ड ईयर के छात्र तरुण कुमार यादव, सावन राठौर और बीएससी एग्रीकल्चर सेंकड ईयर के सुरज पाटीदार, रितेश गुर्जर और संगम बिरले पर भी कार्रवाई की गई. पांचों छात्रों को दो सेमेस्टर और छात्रवृत्ति के साथ ही छात्रावास से भी निष्कासित करने के आदेश दिए हैं.
Ragging in DAVV : जूनियर स्टूडेंट ने की रैगिंग की शिकायत, मारपीट करते हैं सीनियर स्टूडेंट
रैगिंग से परेशान छात्र ने पीया था जहर : बता दें कि 8 जुलाई को बड़गांव माली में रहने वाले 20 वर्षीय हरिओम पाटीदार ने जहर पी लिया था. हरिओम कृषि महाविद्यालय का फर्स्ट इयर का छात्र है. पाटीदार ने सुसाइड नोट में सीनियर्स द्वारा रैगिंग से प्रताड़ित होकर जान देने की बात लिखी थी. उसने बयान भी दिए थे. इस मामले में कॉलेज में छात्रों के अलावा पालकों ने भी जमकर प्रदर्शन किया था. (Action on ten students in raging) (Raging in Khandwa Agricultural College)