खंडवा। खंडवा जिले की कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हुई एक कपड़े की दुकान में आगजनी की घटना में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आगजनी की घटना की जांच की, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रेडीमेड कपड़े की दुकान में बीते गुरुवार रात तकरीबन 9:45-10 बजे के बीच में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा था. मामले में कोतवाली पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पाया कि दुकान में आग किसी शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि किसी व्यक्ति के द्वारा लगाई गई थी.
मामले में पड़ताल करने पर यह पता चला कि यूसुफ पिता आमीन की रेडीमेड कपड़ा दुकान एके कलेक्शन के पड़ोस में राजेश कटारे की जूते चप्पल की दुकान है और राजेश को यूसुफ की कपड़ा दुकान से समस्या होती थी. आरोपी राजेश कटारे ने पुलिस को बताया कि यूसुफ की दुकान के कपड़े मेरी दुकान को ढक देते थे. इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी होती थी. इस बीच बीते दिनांक 20 अगस्त गुरुवार को राजेश कटारे ने चंदन बरकने नाम के व्यक्ति को 5 हजार देकर इस दुकान में आग लगाने के लिए कहा था.
सीएसपी ललित गठरे ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी चंदन बरकने निवासी चिराखदान और साजिशकर्ता आरोपी राजेश कटारे निवासी माता चौक को गिरफ्तार किया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है.