ETV Bharat / state

जीजा ने साले का अपहरण कर जान से मारने की रची साज़िश, समय रहते डायल 100 की मदद से बची जान

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 5:39 AM IST

रोशनाई गांव में रहने वाले आरोपी झंवरीलाल की पत्नी आपसी झगड़े के बाद मायके अपने भाई के पास चली गई थी. जिसे लेकर झंवरीलाल गुस्से में था. पत्नी के वापस नहीं भेजने पर झंवरीलाल ने दो लोगों की मदद से अपने साले का अपहरण करवाया और गांव से दूर ले जाकर उसकी खूब पिटाई की.

आरोपी

खंडवा। जिले के रोशनाई गांव में अपनी पत्नी को घर नहीं पहुंचाने पर एक शख्स ने सारा गुस्सा अपने साले पर निकाला है. आरोपी ने सबसे पहले अपने साले का अपहरण करवाया और फिर उसे जान से मारने की कोशिश की. हालांकि साले ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह वहां से भाग निकला और डायल 100 की मदद से अपनी जान बचाई.

जीजा ने साले का अपहरण कर जान से मारने की रची साज़िश

दरअसल रोशनाई गांव में रहने वाले आरोपी झंवरीलाल की पत्नी आपसी झगड़े के बाद मायके अपने भाई के पास चली गई थी. जिसे लेकर झंवरीलाल गुस्से में था. पत्नी के वापस नहीं भेजने पर झंवरीलाल ने दो लोगों की मदद से अपने साले का अपहरण करवाया और गांव से दूर ले जाकर उसकी खूब पिटाई की. पीड़ित सुरेश की मानें तो आरोपी उसे रस्सी से बांधकर कुंए में फेंकने वाले थे लेकिन उनके रस्सी लाने के दौरान सुरेश वहां से भाग निकला.


पदमनगर पुलिस का कहना हैं कि आरोपी झंवरीलाल का पत्नी से विवाद चल रहा था जिस वजह से वो कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी. आरोपी अपने साले सुरेश को पत्नी से समझौता कराने को कह रहा था लेकिन पत्नी ऐसा नहीं करना चाहती थी. जिसके बाद आरोपी ने ऐसा कदम उठाया है.

खंडवा। जिले के रोशनाई गांव में अपनी पत्नी को घर नहीं पहुंचाने पर एक शख्स ने सारा गुस्सा अपने साले पर निकाला है. आरोपी ने सबसे पहले अपने साले का अपहरण करवाया और फिर उसे जान से मारने की कोशिश की. हालांकि साले ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह वहां से भाग निकला और डायल 100 की मदद से अपनी जान बचाई.

जीजा ने साले का अपहरण कर जान से मारने की रची साज़िश

दरअसल रोशनाई गांव में रहने वाले आरोपी झंवरीलाल की पत्नी आपसी झगड़े के बाद मायके अपने भाई के पास चली गई थी. जिसे लेकर झंवरीलाल गुस्से में था. पत्नी के वापस नहीं भेजने पर झंवरीलाल ने दो लोगों की मदद से अपने साले का अपहरण करवाया और गांव से दूर ले जाकर उसकी खूब पिटाई की. पीड़ित सुरेश की मानें तो आरोपी उसे रस्सी से बांधकर कुंए में फेंकने वाले थे लेकिन उनके रस्सी लाने के दौरान सुरेश वहां से भाग निकला.


पदमनगर पुलिस का कहना हैं कि आरोपी झंवरीलाल का पत्नी से विवाद चल रहा था जिस वजह से वो कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी. आरोपी अपने साले सुरेश को पत्नी से समझौता कराने को कह रहा था लेकिन पत्नी ऐसा नहीं करना चाहती थी. जिसके बाद आरोपी ने ऐसा कदम उठाया है.

Intro:खंडवा - खंडवा में बहन को घर नहीं पहुंचाने से खफ़ा जीजा ने साले का अपहरण कराने और जान से मारने की साज़िश रची. घटना जिले के रोशनाई गाँव की हैं. जहां जीजा ने अपने ही साले को दो आरोपियों से बंधक बनवाकर पहले पिटाई करवाई बाद में कुएं में फेंकने की कोशिश की. हालांकि ऐसा होने से पहले ही साले ने बहादुरी दिखाई और वहां से भाग निकला. डायल 100 की मदद से उसने अपनी जान बचाई


Body:दरअसल रोशनाई गाँव में रहने वाले आरोपी झंवरीलाल का अपनी पत्नी से झगड़े के चलते मायके अपने भाई के पास चली गई थी. वहीं जीजा पर अपने साले का अपहरण कर उसे जान से मारने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना जिले के रोशनाई गाँव की हैं. जहां आरोपी जीजा ने अपने साले को मौत के घाट उतारने की साज़िश रची. ऐसा करने के पीछे उसकी मंशा ये थी वो अपने पत्नी को लेकर साले से अक्सर लड़ाई होती रहती थी. कुछ दिनों से उसकी पत्नी साले के यहां रह रही थी. आरोपी झवरीलाल ने अपने ही साले सुरेश को जान से मारने का प्रयास किया इसमें उसने दो अन्य व्यक्तियों का साथ लिया. दोनों युवकों ने सुरेश को एक जगह से रोशनाई गाँव के जंगल ले गए वहां उसकी खूब पिटाई की और उसे रस्सी से बांधकर कुँए में फेंकने वाले थे रस्सी लेने गए आरोपी झवरीलाल रस्सी लेने गया इतनी देर में सुरेश वहां से बचकर निकल गया उसने डायल 100 को बुलाया और अपनी आपबीती बताई.


Conclusion:वहीं पदमनगर पुलिस का कहना हैं कि आरोपी झवरीलाल का पत्नी से विवाद चल रहा था जिस वजह से वो कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी. आरोपी अपने साले सुरेश को पत्नी से समझौता कराने को कह रहा था लेकिन पत्नी ऐसा नही करना चाहती थी
byte - अंतिम पंवार , पदमनगर थाना प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.