ETV Bharat / state

खंडवा में इस साल जमकर बरसे बदरा, बारिशा का आंकड़ा 42 इंच के पार

इस साल मानसून खंडवा पर खूब मेहरबान रहा, अभी तक जिले में 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं.

खंडवा में इस साल जमकर बरसे बदरा
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:23 PM IST

खंडवा। भले ही मानसून अंतिम दौर में चल रहा हो लेकिन अब भी शहर में जोरदार बारिश का दौर जारी है. 20 सितंबर को भी शहर में एक घंटे जोरदार बारिश हुई जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया. मौसम विभाग की मानें तो जिले में अब तक 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जो पिछले साल की औसत से अधिक है.

खंडवा में इस साल जमकर बरसे बदरा

बताया जा रहा है कि पिछले साल अभी तक महज 25 इंच बारिश दर्ज की गई थी. वहीं इस बार अभी तक 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जिले में एक जून से अभी तक खंडवा केंद्र में 42 इंच, पुनासा केंद्र में 31 इंच, पंधाना केंद्र में 31 इंच, खालवा केंद्र में 39 इंच और हरसूद केंद्र में 30 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. भारी बारिश से जिले के इंदिरा सागर डैम और ओंमकारेश्वर डैम के गेट कई बार खोले जा चुके हैं.
वहीं बारिश से जिले में किसानों को फायदा भी मिला हैं तो कई किसानों की फसलें भी चौपट हो गई. जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है उन्हें अब मुआवजे की चिंता सता रहा है. वहीं आज शहर में हुई बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया. जिससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

खंडवा। भले ही मानसून अंतिम दौर में चल रहा हो लेकिन अब भी शहर में जोरदार बारिश का दौर जारी है. 20 सितंबर को भी शहर में एक घंटे जोरदार बारिश हुई जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया. मौसम विभाग की मानें तो जिले में अब तक 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जो पिछले साल की औसत से अधिक है.

खंडवा में इस साल जमकर बरसे बदरा

बताया जा रहा है कि पिछले साल अभी तक महज 25 इंच बारिश दर्ज की गई थी. वहीं इस बार अभी तक 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जिले में एक जून से अभी तक खंडवा केंद्र में 42 इंच, पुनासा केंद्र में 31 इंच, पंधाना केंद्र में 31 इंच, खालवा केंद्र में 39 इंच और हरसूद केंद्र में 30 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. भारी बारिश से जिले के इंदिरा सागर डैम और ओंमकारेश्वर डैम के गेट कई बार खोले जा चुके हैं.
वहीं बारिश से जिले में किसानों को फायदा भी मिला हैं तो कई किसानों की फसलें भी चौपट हो गई. जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है उन्हें अब मुआवजे की चिंता सता रहा है. वहीं आज शहर में हुई बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया. जिससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:खंडवा - जिले में मानसून अपने अंतिम दौर में हैं आज लगभग एक घंटे की तेज बारिश ने खंडवा को तरबतर कर दिया. इससे खंडवा में कई स्थानों पर जलभराव हो गया. और लोगों को लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. बता दे कि इस बार जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई हैं.

Body:खंडवा जिले सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी हैं. फिलहाल यहां पिछले साल की औसत से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. पिछले साल अभी तक महज 25 इंच बारिश दर्ज की गई थी. वहीं इस बार अभी तक 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जिले में एक जून से अभी तक खंडवा केंद्र में 42 इंच, पुनासा केंद्र में 31 इंच, पंधाना केंद्र में 31 इंच, खालवा केंद्र में 39 इंच और हरसूद केंद्र में 30 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जिले के इंदिरा सागर डैम और ओमकारेश्वर डैम के गेट कई बार खोले जा चुके हैं.

Conclusion:खंडवा में ऐसी बारिश बहुत सालों बाद हुई हैं. इस बारिश से जिले में किसानों को फायदा भी मिला हैं तो कई किसानों की फसलें भी चौपट हो गई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.