खंडवा। भले ही मानसून अंतिम दौर में चल रहा हो लेकिन अब भी शहर में जोरदार बारिश का दौर जारी है. 20 सितंबर को भी शहर में एक घंटे जोरदार बारिश हुई जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया. मौसम विभाग की मानें तो जिले में अब तक 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जो पिछले साल की औसत से अधिक है.
बताया जा रहा है कि पिछले साल अभी तक महज 25 इंच बारिश दर्ज की गई थी. वहीं इस बार अभी तक 42 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. जिले में एक जून से अभी तक खंडवा केंद्र में 42 इंच, पुनासा केंद्र में 31 इंच, पंधाना केंद्र में 31 इंच, खालवा केंद्र में 39 इंच और हरसूद केंद्र में 30 इंच बारिश दर्ज की चुकी हैं. भारी बारिश से जिले के इंदिरा सागर डैम और ओंमकारेश्वर डैम के गेट कई बार खोले जा चुके हैं.
वहीं बारिश से जिले में किसानों को फायदा भी मिला हैं तो कई किसानों की फसलें भी चौपट हो गई. जिन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है उन्हें अब मुआवजे की चिंता सता रहा है. वहीं आज शहर में हुई बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया. जिससे कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.