ETV Bharat / state

कौन हैं साध्वी ऋतंभरा और कहां है इनका आश्रम, जहां गई चार बच्चियों की जान

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 7:15 PM IST

साध्वी ऋतंभरा का पितांबरेश्वर आश्रम में आईं चार युवतियों की ओंकारेश्वर डैम में स्नान को दौरान हुई मौत के बाद प्रदेश भर में सनसनी फैल गई है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि साध्वी ऋतंभरा कौन हैं और उनके आश्रमों में इतना हुजूम क्यों लगता है.

Sadhvi Ritambhara
साध्वी ऋतंभरा

खंडवा। साध्वी ऋतंभरा का पितांबरेश्वर आश्रम में आईं चार युवतियों की ओंकारेश्वर डैम में स्नान को दौरान हुई मौत को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर खेद प्रकट किया है. प्रदेश भर में युवतियों की मौत सनसनी बनी हुई है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि साध्वी ऋतंभरा कौन हैं और उनके आश्रमों में इतना हुजूम क्यों लगता है. (Sadhvi Ritambhara asharam khandwa)

क्या था मामलाः मध्य प्रदेश के खंडवा जिला स्थित ओंकारेश्वर क्षेत्र में 6 बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई. यहां के कोठी में साध्वी ऋतंभरा का पितांबरेश्वर आश्रम है. इस आश्रम के निकट से ओंकारेश्वर डैम की नहर गुजरती है जिसके किनारे घाट बना हुआ है. बताया गया कि बुधवार सुबह 6 बजे यहां 6 बालिकाएं नहाने गई थीं. ये सभी रेलिंग से बंधी सांकल पकड़कर नहा रही थीं कि तभी एक बालिका के हाथ से सांकल छूट गई और वह नहर के तेज बहाव में बहने लगी. नहर में उसे डूबता देख एक अन्य बालिका भी नहर में कूदी लेकिन उसे बचाने के प्रयास में वह भी डूबने लगी. उसे देखकर घाट पर नहा रहीं चारों बालिकाएं भी दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गईं. ऐसे में 4 बालिकाओं की मौत हो गई, जबकि दो का रेस्क्यू कर लिया गया है. (4 girl drowned in khandwa)

कौन हैं साध्वी ऋतंभरा : साध्वी ऋतंभरा एक साध्वी, राजनीतिज्ञ और धार्मिक कथा वाचक हैं. इन्हें लोग 1992 में बाबरी मस्जिद के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भाग लेने के कारण अच्छे से जानने लगे थे. ये विश्व हिन्दू परिषद् और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्य भी हैं. ये अपनी कथाओं में राम कथा और कुछ धार्मिक कहानियों का व्याख्यान करती हैं. ये केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं. इनके देश में कई स्थानों पर आश्रम हैं, जहां कई प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्य होते हैं. साध्वी ऋतंभरा का खंडवा के पास ओंकारेश्वर में भी आश्रम है. (Who is Sadhvi Ritambhara)

बड़ा हादसा : ओंकारेश्वर में साध्वी ऋतंभरा के आश्रम की चार बालिकाओं की नहर में डूबने से मौत

हाल ही में रहीं चर्चाओं मेंः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल ही में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने रामोत्सव का अयोजन किया. इस दौरान साध्वी ऋतंभरा कहा कि अब हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए. इनमें से दो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिन्दू परिषद को सौंपने चाहिए. ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में योगदान दे सकें. साथ ही दो समाज के लिए रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने हिंदुओं को चेताया है. अब बवाल होता है तो हो जाने दो.

खंडवा। साध्वी ऋतंभरा का पितांबरेश्वर आश्रम में आईं चार युवतियों की ओंकारेश्वर डैम में स्नान को दौरान हुई मौत को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर खेद प्रकट किया है. प्रदेश भर में युवतियों की मौत सनसनी बनी हुई है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि साध्वी ऋतंभरा कौन हैं और उनके आश्रमों में इतना हुजूम क्यों लगता है. (Sadhvi Ritambhara asharam khandwa)

क्या था मामलाः मध्य प्रदेश के खंडवा जिला स्थित ओंकारेश्वर क्षेत्र में 6 बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई. यहां के कोठी में साध्वी ऋतंभरा का पितांबरेश्वर आश्रम है. इस आश्रम के निकट से ओंकारेश्वर डैम की नहर गुजरती है जिसके किनारे घाट बना हुआ है. बताया गया कि बुधवार सुबह 6 बजे यहां 6 बालिकाएं नहाने गई थीं. ये सभी रेलिंग से बंधी सांकल पकड़कर नहा रही थीं कि तभी एक बालिका के हाथ से सांकल छूट गई और वह नहर के तेज बहाव में बहने लगी. नहर में उसे डूबता देख एक अन्य बालिका भी नहर में कूदी लेकिन उसे बचाने के प्रयास में वह भी डूबने लगी. उसे देखकर घाट पर नहा रहीं चारों बालिकाएं भी दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गईं. ऐसे में 4 बालिकाओं की मौत हो गई, जबकि दो का रेस्क्यू कर लिया गया है. (4 girl drowned in khandwa)

कौन हैं साध्वी ऋतंभरा : साध्वी ऋतंभरा एक साध्वी, राजनीतिज्ञ और धार्मिक कथा वाचक हैं. इन्हें लोग 1992 में बाबरी मस्जिद के खिलाफ होने वाले आंदोलन में भाग लेने के कारण अच्छे से जानने लगे थे. ये विश्व हिन्दू परिषद् और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्य भी हैं. ये अपनी कथाओं में राम कथा और कुछ धार्मिक कहानियों का व्याख्यान करती हैं. ये केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार कर रही हैं. इनके देश में कई स्थानों पर आश्रम हैं, जहां कई प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्य होते हैं. साध्वी ऋतंभरा का खंडवा के पास ओंकारेश्वर में भी आश्रम है. (Who is Sadhvi Ritambhara)

बड़ा हादसा : ओंकारेश्वर में साध्वी ऋतंभरा के आश्रम की चार बालिकाओं की नहर में डूबने से मौत

हाल ही में रहीं चर्चाओं मेंः उत्तर प्रदेश के कानपुर में हाल ही में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने रामोत्सव का अयोजन किया. इस दौरान साध्वी ऋतंभरा कहा कि अब हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए. इनमें से दो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और विश्व हिन्दू परिषद को सौंपने चाहिए. ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में योगदान दे सकें. साथ ही दो समाज के लिए रहने चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने हिंदुओं को चेताया है. अब बवाल होता है तो हो जाने दो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.