खंडवा। कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा हैं. मध्यप्रदेश के खंडवा में बीते 24 घंटे में 260 सैपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके साथ अब कुल संक्रमितों की संख्या 59 हो गई हैं. बता दें कि खंडवा जिला प्रदेश में रेड जोन में शामिल है.
वहीं जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि 24 घंटे में 260 कोरोना वायरस रिपोर्ट सामने आई है जिसमें से 3 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं. दो सिंधी कॉलोनी के मरीज पूर्व में वार्ड में भर्ती थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि एक गंज बाजार से पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.
अब खंडवा जिले में कुल 59 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. जिनमें से 7 की मौत हो चुकी हैं. 34 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. फ़िलहाल 15 पॉजिटिव मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं.
खंडवा के सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में लगातार कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इन क्षेत्रों में सर्वे कर रही है. साथ ही अधिक से अधिक सैंपल इस क्षेत्र से लिए जा रहे हैं.
बता दें कि देश में जहां कोरोना वायरस की संख्या 70 हजार पहुंच चुकी हैं, वहीं मध्यप्रदेश में इसका आंकड़ा 3785 दर्ज किया गया है.