खंडवा। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अब खंडवा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 98 हो चुका है. इस तरह अब खंडवा में कोरोना शतक लगाने के करीब है.
दूसरी ओर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीजों को प्री आइसोलेशन (सारी वार्ड) में भर्ती करने की व्यवस्था की गई है.
लेकिन इस वार्ड में अब तक 22 मरीजों की मौत हो चुकी है. आज के दिन सारी वार्ड में 2 संदिग्धों की मौत होने से हड़कंप मच गया. दोनों मृतक सिंधी कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं सारी वार्ड में हुई अब तक की मौतों में से 4 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.
सारी वार्ड में लगातार हो रही इन मौतों के बाद प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं मरीजों द्वारा सारी वार्ड में संसाधनों की कमी की शिकायतें की जा रही हैं.
मरीजों के मुताबिक उन्हें जिला अस्पताल में ईलाज के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. जिसके चलते अब तक इतनी मौतें हो चुकी हैं.