ETV Bharat / state

खंडवा में 11 कोरोना संदिग्ध पाए गए पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ पहुंचा 605 - Khandwa Corona News

खंडवा में मंगलवार रात आई सैंपल की रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, ये सभी मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्र से सामने आए हैं, इन मरीजों को मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 605 हो गई है.

khandwa
khandwa
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:03 PM IST

खंडवा। जिले में मंगलवार रात आई 107 सैंपल की रिपोर्ट में 11 नए मरीजों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 605 तक पहुंच गया हैं. जिनमें से 505 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.11 नए मरीजों में से 5 कांटेक्ट हिस्ट्री , 4 मेडकिल स्टोर व 2 जिला अस्पताल की ओपीडी से मिले हैं.

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि, जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें पुलिस लाइन के नर्मदा ब्लॉक, संतोषी माता वार्ड, बंगाली कॉलोनी, पंजाब कॉलोनी के एक-एक मरीज, दोंगालिया स्थित मूंदी पावर प्लांट गेस्ट हाउस के 3 मरीज, जसवाड़ी रोड चिराखदान, इंदौर नाका स्थित पवन चौक, शास्त्रीनगर, खानशाहवली वार्ड, दुबे कॉलोनी भावसार लॉज के पास से एक-एक मरीज की शामिल है. वहीं कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 8 मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

खंडवा। जिले में मंगलवार रात आई 107 सैंपल की रिपोर्ट में 11 नए मरीजों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 605 तक पहुंच गया हैं. जिनमें से 505 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 19 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.11 नए मरीजों में से 5 कांटेक्ट हिस्ट्री , 4 मेडकिल स्टोर व 2 जिला अस्पताल की ओपीडी से मिले हैं.

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि, जो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें पुलिस लाइन के नर्मदा ब्लॉक, संतोषी माता वार्ड, बंगाली कॉलोनी, पंजाब कॉलोनी के एक-एक मरीज, दोंगालिया स्थित मूंदी पावर प्लांट गेस्ट हाउस के 3 मरीज, जसवाड़ी रोड चिराखदान, इंदौर नाका स्थित पवन चौक, शास्त्रीनगर, खानशाहवली वार्ड, दुबे कॉलोनी भावसार लॉज के पास से एक-एक मरीज की शामिल है. वहीं कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 8 मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.