खंडवा। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 646 तक पहुंच चुकी है. जिसमें से 538 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं शनिवार को भी 10 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है.
बता दें शनिवार को जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को छुट्ठी दे दी गई है. जिसके बाद अब कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 538 हो गया है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 646 तक पहुंच चुकी है. जिले में अब तक 13384 लोगों के सैंपल जांच के लिए जा चुके हैं. जिसमें से 646 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि 12446 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं. वहीं जिले का रिकवरी रेट 81.99% पहुंच गया है.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 14 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए, वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं. इसी क्रम में अपर जिला दंडाधिकारी नंदा भलावे कुशरे ने 14 संक्रमित मरीजों के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए हैं. जिनमें खंडवा क्षेत्र के 13 और एक पंधाना का कंटेनमेंट क्षेत्र है.