खंडवा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान पुलिस द्वारा नागरिकों से घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद वाहन चालकों द्वारा शासकीय निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 484 वाहन चालकों के चालानी कार्रवाई में 1 लाख 50 हजार 500 रूपये चालकों से वसूल भी किए गए हैं. वहीं 75 वाहन जब्त किए जा चुके हैं.
![1.50 lakh recovered from 484 vehicles violating lockdown in khandwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kha-01-lockdownviolation-pkg-7203889_22042020111626_2204f_1587534386_648.jpg)
लॉकडाउन के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत 131 लोगों के विरूद्ध कुल 86 आपराधिक प्रकरण बनाए जा चुके हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 484 वाहन चालकों के चालान बनाए गए तथा 75 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में धारा 151 के तहत 33 लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले कुल 19 बदमाशों के विरूद्ध 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं.
![1.50 lakh recovered from 484 vehicles violating lockdown in khandwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-kha-01-lockdownviolation-pkg-7203889_22042020111626_2204f_1587534386_867.jpg)
पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नागरिकगण पुलिस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0733-2226690, 7049101036 पर सूचना दे सकते हैं.