ETV Bharat / state

Death In Train : कटनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में युवक की मौत, समाजसेवियों ने शव प्रयागराज भेजा - समाजसेवियों ने शव प्रयागराज भेजा

कटनी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद शव को कटनी स्टेशन पर उतारा गया. युवक के साथ उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चे थे. उन्हें प्रयागराज जाना था. महिला के पास पैसे नहीं थे तो समाजसेवी आगे आए और शव को प्रयागराज भेजने की व्यवस्था की. (Youth dies in train at Katni railway station) (Social workers sent dead body to Prayagraj)

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 7:58 PM IST

कटनी। कटनी रेलवे स्टेशन पर उदना बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के बी फोर कोच के बर्थ नंबर 58,59 से शनिवार को एक यात्री की मौत की जानकारी मिली है. यात्री परिवार के साथ उदना से प्रयागराज की ओर ट्रेन में सफ़र कर रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. कटनी स्टेशन पर यात्री के अंदर कोई हलचल नहीं दिखने पर उप स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई. इसके बाद शव को उतार कर नियमानुसार करवाई की गई.

समाजसेवी आगे आए मदद करने को : मृतक मुकेश के शव को उनके परिजनों के साथ भेजने के लिए समाजसेवियों ने भी आगे आकर मदद की. उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी के ग्राम पिपरकुण्डी निवासी मुकेश कुमार सूरत के उदना में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था .मुकेश उदना -बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के बी फोर कोच के बर्थ नंबर 58,59 में यात्रा कर रहा था. इसी दौरान युवक की तबीयत खराब हुई और उसकी सांसे थम गईं.

Chickenpox Entry in MP: चिकनपॉक्स की एमपी में दस्तक: एक माह में मिले 31 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

शव को प्रयागराज भेजजने की व्यवस्था की : इसके बाद यात्री को कटनी स्टेशन पर उतारकर नियमानुसार जांच करते हुए मृत घोषित कर पंचनामा की कार्रवाई की गई. मृतक के साथ उसकी पत्नि कमला देवी और दो बच्चे थे. पति की मौत होने के कारण कटनी स्टेशन में शव को उतार दिया गया. महिला के पति के शव को इलाहाबाद तक ले जाना था. महिला अपने दो छोटे बच्चो के साथ कटनी स्टेशन पर बैठी हुई थी. उसके पास पैसे नही थे. समाजसेवियों को इसकी जानकारी वे लगते ही मदद के लिए आगे आए. लोगों ने एम्बुलेंस व अंतिम संस्कार के लिए सहयोग करके शव को प्रयागराज भेजा.

(Youth dies in train at Katni railway station) (Social workers sent dead body to Prayagraj)

कटनी। कटनी रेलवे स्टेशन पर उदना बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के बी फोर कोच के बर्थ नंबर 58,59 से शनिवार को एक यात्री की मौत की जानकारी मिली है. यात्री परिवार के साथ उदना से प्रयागराज की ओर ट्रेन में सफ़र कर रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. कटनी स्टेशन पर यात्री के अंदर कोई हलचल नहीं दिखने पर उप स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई. इसके बाद शव को उतार कर नियमानुसार करवाई की गई.

समाजसेवी आगे आए मदद करने को : मृतक मुकेश के शव को उनके परिजनों के साथ भेजने के लिए समाजसेवियों ने भी आगे आकर मदद की. उत्तर प्रदेश के जिला कौशाम्बी के ग्राम पिपरकुण्डी निवासी मुकेश कुमार सूरत के उदना में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था .मुकेश उदना -बनारस एक्सप्रेस ट्रेन के बी फोर कोच के बर्थ नंबर 58,59 में यात्रा कर रहा था. इसी दौरान युवक की तबीयत खराब हुई और उसकी सांसे थम गईं.

Chickenpox Entry in MP: चिकनपॉक्स की एमपी में दस्तक: एक माह में मिले 31 मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

शव को प्रयागराज भेजजने की व्यवस्था की : इसके बाद यात्री को कटनी स्टेशन पर उतारकर नियमानुसार जांच करते हुए मृत घोषित कर पंचनामा की कार्रवाई की गई. मृतक के साथ उसकी पत्नि कमला देवी और दो बच्चे थे. पति की मौत होने के कारण कटनी स्टेशन में शव को उतार दिया गया. महिला के पति के शव को इलाहाबाद तक ले जाना था. महिला अपने दो छोटे बच्चो के साथ कटनी स्टेशन पर बैठी हुई थी. उसके पास पैसे नही थे. समाजसेवियों को इसकी जानकारी वे लगते ही मदद के लिए आगे आए. लोगों ने एम्बुलेंस व अंतिम संस्कार के लिए सहयोग करके शव को प्रयागराज भेजा.

(Youth dies in train at Katni railway station) (Social workers sent dead body to Prayagraj)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.