कटनी। जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी जब कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह को मिली तो वह प्रशासन के खिलाफ शव को लेकर सड़क पर ही धरने में बैठ गए.
दरअसल मामला बड़वारा थाना क्षेत्र के झिंझरी गांव का है, जहां रविवार देर रात सुखनंदन पटेल नाम के एक युवक को करंट लग गया था. घटना के बाद परिजनों ने फौरन 108 में कॉल कर मामले की जानकारी दी. जहां एम्बुलेंस लंबे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची. ऐसे में युवक के परजिन उसे निजी साधन से बड़वारा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन यह उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को समय से इलाज नहीं मिल सका जिससे उसकी मौत हो गई.
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक
घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक विजय राघवेंद्र सिंह अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों की पीड़ा सुनकर भावुक हो गए और बीएमओ को जमकर फटकार लगाई. इसी बीच देर रात विधायक दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं मृतकों के परिजनों के धरने पर बैठ गए. लगतार प्रदर्शन के बाद एसडीएम संघमित्रा गौतम और बड़वारा तहसीलदार क्षमा ने मौके पर पहुंच कर इस पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों पर ठोस कार्रवाई करने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया. प्रशासन के आश्वासन के बाद विधायक ने धरना प्रदर्शन समाप्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और दोबारा इस तरह की लापरवाही सामने ना आने की बात कही है.