कटनी। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर मामला दर्ज होने से बड़वारा इलाके में हलचल तेज हो गई है.ब्लाक युवा कांग्रेस एवं NSUI ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने पर विरोध जताते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ हाल ही में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप लगा था, और इसी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसका विरोध करते हुए बड़वारा ब्लाक के युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ में कई दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा अन्याय व भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं बड़वारा विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल ने कहा कि जल्द से जल्द जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर नहीं हटाई गई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी.