कटनी। कोरोना महामारी पूरी दुनिया के साथ-साथ देश के लिए आफत बनी हुई है. जिसके चलते लॉकडाउन लागू किया गया हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से कई जगहों पर लोग जिंदगी और मौत का सफर करने को मजबूर हैं. मामला कटनी जिले के बड़वारा इलाके के विलायतकला रेलवे स्टेशन का है. जहां आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर अपनी जान पर खेलकर अपने घर जाने को मजबूर नजर आए.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा जिले के रहने वाले आठ मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में कटनी काम करने आये हुए थे. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया गया. जिसके बाद सभी आवागमन के साधन बंद हो गए. मजदूरों ने लम्बे समय तक लॉकडाउन खुलने का इंतजार किया. लेकिन लॉकडाउन नहीं खुलने की वजह से मजदूरों ने अपने घर जाने का फैसला लिया.
मजदूरों के मुताबिक जिस जगह वो काम करते थे वहां रोक लगा दी गई. जिसके बद रोजगार के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. साथ ही ठेकेदार द्वारा अपने अपने घर जाने के लिए कह दिया गया. रास्ता पता नहीं होने के कारण मजदूर अपनी जान को खतरे में डालते हुए रेलवे ट्रैक का सहारा लेकर 400 किलोमीटर का सफर करने को मजबूर हो गए. क्योंकि कटनी बिलासपुर रेलवे मार्ग में इन दिनों सैकड़ों मालगाड़ी दौड़ती है.