कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में काम कर रहा मजदूर करंट की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, घायल राजू सिंह बड़वारा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव का निवासी है. हमेशा की तरह आज सुबह भी वह एक मकान में काम करने पहुंचा था. इसी दौरान वह 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया. मजदूर की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ बिना सुरक्षात्मक उपाय किए जोखिम भरा काम कराने का आरोप लगाया है.
मजदूर को लगा 11 केवी लाइन का करंट, हालत गंभीर
एक मकान में काम कर रहा मजदूर करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.
कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान में काम कर रहा मजदूर करंट की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, घायल राजू सिंह बड़वारा थाना क्षेत्र के सर्रा गांव का निवासी है. हमेशा की तरह आज सुबह भी वह एक मकान में काम करने पहुंचा था. इसी दौरान वह 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया. मजदूर की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद परिजनों ने ठेकेदार और मकान मालिक के खिलाफ बिना सुरक्षात्मक उपाय किए जोखिम भरा काम कराने का आरोप लगाया है.