कटनी। तौकते तूफान के प्रभाव से जिले भर में दो-तीन दिन तक लगातार बारिश हुई थी. लिहाजा देवरकला खरीदी केंद्र में रखा गेहूं बारिश की भेंट चढ़ गया, जिसके चलते अब गेहूं सड़ने की कगार पर आ गया हैं.
अन्नदाता से ठगी! सीधी में 150 ग्राम प्रति बोरी ज्यादा ज्यादा लिया जा रहा वजन
बार-बार बरती जा रही लापरवाही
बताया जा रहा है कि, केंद्र प्रभारी अतुल दुबे उसी खराब गेहूं को गोदाम में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. इन अनाजों को मजदूरों से बोरियों में भरवाया जा रहा है. यहीं गेहूं वेयर हॉउस में भंडारण होकर पीडीएस के माध्यम से गरीबों को वितरित की जाएगी. वहीं कलेक्टर प्रियांक मिश्रा के नोटिस देने के बाद भी केंद्र प्रभारियों द्वारा इस प्रकार की लापरवाही बार-बार की जा रही हैं.