ETV Bharat / state

कटनी में अवैध रेत खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कटनी में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जिस पर अंकुश लगाने के बजाए जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए रेत माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है.

Villagers Protest against illegal sand mining
अवैध रेत खनन पर ग्रामीणों का विरोध
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:28 PM IST

कटनी। कटनी की बड़वारा तहसील में नियम कायदों को दरकिनार कर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जहां रेत माफिया द्वारा गुडा, देवरी, सकरीगढ़ और सांधी रेत खदान में जेसीबी मशीन के जरिए रेत खनन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से कर रहे थे. इसके बावजूद प्रशासन खामोशी अख्तियार किए हुआ है. वहीं बुधवार को अवैध रेत उत्खनन का विरोध जताते हुए बड़ी तादात में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर विष्टा कंपनी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ज्ञापन सौंपकर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई.

इस बीच छात्र नेता मोहम्मद इसराइल ने बताया कि, इलाके में कंपनी के गुर्गों द्वारा दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है. साथ ही मशीन की मदद से रेत का खनन किया जा रहा है. छात्र ने कहा कि, रेत माफिया के ऊपर कार्रवाई नहीं होने की दशा पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा.

कटनी। कटनी की बड़वारा तहसील में नियम कायदों को दरकिनार कर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है, जहां रेत माफिया द्वारा गुडा, देवरी, सकरीगढ़ और सांधी रेत खदान में जेसीबी मशीन के जरिए रेत खनन किया जा रहा है, जिसकी शिकायत ग्रामीण लगातार जिम्मेदार अधिकारियों से कर रहे थे. इसके बावजूद प्रशासन खामोशी अख्तियार किए हुआ है. वहीं बुधवार को अवैध रेत उत्खनन का विरोध जताते हुए बड़ी तादात में ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर विष्टा कंपनी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान ज्ञापन सौंपकर अवैध रेत उत्खनन और परिवहन में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई.

इस बीच छात्र नेता मोहम्मद इसराइल ने बताया कि, इलाके में कंपनी के गुर्गों द्वारा दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है. साथ ही मशीन की मदद से रेत का खनन किया जा रहा है. छात्र ने कहा कि, रेत माफिया के ऊपर कार्रवाई नहीं होने की दशा पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.