कटनी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कटनी में कई कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में दिशा की बैठक ली. इस दौरान विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर दिव्यांगों के बीच बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया, वहां से सांसद शर्मा सीधे पुलिस चौकी पहुंचे जहां पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. यहीं से सिनॉडी पुलिस चौकी का भी सांकेतिक रूप से लोकार्पण करने के बाद कटनी जंक्शन पहुंचे वहां पर एस्केलेटर का लोकार्पण किया(VD Sharma in Katni).
मीटिंग में बगैर मास्क के दिखे सांसद (VD Sharma negligence)
कटनी में सांसद वीडी शर्मा ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं दिशा की बैठक के दौरान लापरवाही देखने को मिली. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इस आयोजन में तीनों ही प्रमुख जनप्रतिनिधि बिना मास्क के दिखाई दिए. सांसद वीडी शर्मा बगैर मास्क की मीटिंग करते दिखें. वहीं विधायक संदीप जयसवाल भी पुलिस चौकी के उद्घाटन में बिना मास्क के दिखाई दिए. साथ ही निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ने भी मास्क नहीं लगा रखा था.