ETV Bharat / state

दो दिवसीय उर्स का हुआ आयोजन, मशहूर कलाकारों ने पेश की कव्वाली - मुसलमान

ग्वालियर के सिद्ध हजरत इत्र शाह चिश्ती पीरबाबा साहब की दरगाह पर 2 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया. जिसमें कई कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां पेश की.

उर्स का आयोजन
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 1:05 PM IST

कटनी। जिले में प्रसिद्ध हजरत इत्र शाह चिश्ती पीरबाबा साहब की दरगाह पर 2 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया. इस दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है. इसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

लोगों का मानना है कि इस पवित्र स्थान पर लोग ईमानदारी और विश्वास के साथ जो भी मुराद मांगते हैं, वो जरूर पूरी होती है. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर साफ मीर नूर मियां साहब समेत कई कलाकार यहां मौजूद रहे. यहां कलाकार चांद जमीं समेत अन्य कलाकारों ने कव्वाली पेश की. इस मौके पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित दूसरे शहरों से आए लोगों ने पीरबाबा की दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाई और दुआ मांगी.

उर्स का आयोजन

खास बात यह है कि पीरबाबा मजार के सामने राधा कृष्ण हनुमानजी का विशाल मंदिर है. हिंदू-मुस्लिम मिलकर दोनों धार्मिक स्थल को शानशौकत से सजाते आ रहे हैं. यही कारण है कि कटनी में कौमी एकता एक मिसाल के रूप में जानी जाती है. पीरबाबा उर्स कमेटी के सदस्यों ने बाहर से आए लोगों के ठहरने और उनके खाने का इंतजाम किया. यहां आए मशहूर कलाकार चांद जमी का कहना है कि वे पहली बार कटनी आए हैं और यहां कौमी एकता को देखकर उनका मन खुश हो गया. उन्होंने कहा कि ''न हिंदू बुरा होता है और न मुसलमान बुरा होता है, बल्कि बुराई आ जाए तो पूरा इंसान बुरा होता है.''

कटनी। जिले में प्रसिद्ध हजरत इत्र शाह चिश्ती पीरबाबा साहब की दरगाह पर 2 दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया. इस दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन किया जाता है. इसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं.

लोगों का मानना है कि इस पवित्र स्थान पर लोग ईमानदारी और विश्वास के साथ जो भी मुराद मांगते हैं, वो जरूर पूरी होती है. ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर साफ मीर नूर मियां साहब समेत कई कलाकार यहां मौजूद रहे. यहां कलाकार चांद जमीं समेत अन्य कलाकारों ने कव्वाली पेश की. इस मौके पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित दूसरे शहरों से आए लोगों ने पीरबाबा की दरगाह पर फूल और चादर चढ़ाई और दुआ मांगी.

उर्स का आयोजन

खास बात यह है कि पीरबाबा मजार के सामने राधा कृष्ण हनुमानजी का विशाल मंदिर है. हिंदू-मुस्लिम मिलकर दोनों धार्मिक स्थल को शानशौकत से सजाते आ रहे हैं. यही कारण है कि कटनी में कौमी एकता एक मिसाल के रूप में जानी जाती है. पीरबाबा उर्स कमेटी के सदस्यों ने बाहर से आए लोगों के ठहरने और उनके खाने का इंतजाम किया. यहां आए मशहूर कलाकार चांद जमी का कहना है कि वे पहली बार कटनी आए हैं और यहां कौमी एकता को देखकर उनका मन खुश हो गया. उन्होंने कहा कि ''न हिंदू बुरा होता है और न मुसलमान बुरा होता है, बल्कि बुराई आ जाए तो पूरा इंसान बुरा होता है.''

Intro:कटनी । मध्य प्रदेश के कटनी जिले में प्रसिद्ध हजरत इत्र शाह चिश्ती पीरबाबा साहब की दरगाह पर दो दिवसीय उर्स का समापन हुआ । कौमी एकता के प्रतीक के रूप में पहचान बना चुकी कटनी दरगाह के पीरबाबा । यहां हर साल उर्स मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमें देश विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं इस पवित्र स्थान पर भक्तों द्वारा पूरे विश्वास हुआ ईमानदारी के साथ जो मुराद मांगते हैं वह पूरी होती है । सबसे कहब बात यह है कि पिछले कुछ वर्षों से मशहूर कब्बलो द्वारा एक से बढ़ कर एक नगमे पेश किए जा रहे है । जिन्हें सुनते सुनते ये पता नही चलता कि रात कब गुजर गई ।


Body:वीओ - ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर और साफ मीरा नूर मियां साहब दरबार बाबा के उर्स प्रोग्राम में फिल्मी गाने के कलाकार चांद जमी सहित कई कब्बाल पूरी रात किये शिरकत । इस मौके पर मध्य प्रदेश के कटनी जिले के पीरबाबा निवार नदी में भोपाल जबलपुर होशंगाबाद पिपरिया पचमढ़ी हरदा बनखेड़ी उत्तर प्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के शहरों से कई लोगो ने पीरबाबा पर फूल और चादर चढ़ाई और दुआ मांगी । सब से खास बात या है कि पीरबाबा मजार के सामने राधा कृष्ण हनुमानजी की विशाल मंदिर है । हिदू मुस्लिम मिल कर दोनों धार्मिक स्थल को शानशौकत से सजाते आ रहे है । यही कारण है कि कटनी में कौमी एकता एक मिशाल के रूप में जानी जाती । हालांकि पीरबाबा उर्स कमेटी के सदस्यों ने बाहर से आए लोगों के ठहरने और उनके खाने का इंतजाम किया था आखिर में समापन हुआ ।


Conclusion:फाईनल - मशहूर कलाकार चांद जमी ने बताया कि कटनी कटनी मैं पहली बार आया हूं और यहां के कौमी एकता को देख कर मन प्रसन्न हुआ । और बोले पुलवामा हमले पर एक शेर याद आता है हिंदू तू ही बुरा है ना मुसलमान बुरा है हमारे सैनिक भाई की तरफ इशारा है और हमारे सारे तमाम उम्र का है आ जाये बुराई तो इंसान बुरा है ।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.