कटनी। कुठला थाना के पीछे पुरैनी बस्ती, नया गांव में एक निर्माणाधीन भवन की छत गिरने से 8 से 10 मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई. मंगलवार की दोपहर ये दुर्घटना हुई. जिसमें घायल तीन मजदूरों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है. यह खबर जैसे ही बस्ती में फैली मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए. पुलिस-प्रशासन ने आनन-फानन में मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया. (Under construction building collapsed in Katni)
2 मजदूरों की मौत
सूचना मिलने पर कुठला थाना प्रभारी रोहित डोंगरे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. कुछ ही देर में जेसीबी और क्रेन को भी दबे मजदूरों को बाहर निकालने लगाया गया. घंटों की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांच मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने में सफलता मिली है. इस घटना में दो मजदूरों की जहां मौत हुई है.मृतकों के परिजनो का पता पुलिस लगाने प्रयास कर रही है. वहीं 4 को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल उपचार को पहुंचे अजय आदिवासी (25 वर्ष ,निवासी कचोरी थाना शाहनगर जिला पन्ना), मनीराम कोल (40 वर्ष, निवासी बड़वारा जिला कटनी), रामनिवास कुशवाहा (38 वर्ष, मझगंवा जिला कटनी) शामिल हैं. जानकारी अनुसार दो अन्य श्रमिकों को मामूली चोट होने से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.