रायसेन। जिले के गैरतगंज हुए एक सड़क हादसे में10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डंपर के ड्राइवर ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी और मौके फरार हो गया.
बता दें कि रायसेन के गैरतगंज के टपरा पठारी में ओवरलोडेड डंपर ने यात्रियों से भरी बस को जोरदार टक्कर मारी दी. जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं घटना के बाद डायल 100 मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस फरार डंपर ड्राइवर पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.