ETV Bharat / state

Bandhavgarh Tiger Reserve में जल्द आएंगे बारहसिंगा, वन मंत्री विजय शाह ने कहा- तैयारी पूरी - वन मंत्री विजय शाह

कटनी पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने बुरहानपुर में अतिक्रमण हटाने गई जिला प्रशासन की टीम पर हमला वाले मामले पर कहा कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आ रहे बारहसिंगा को लेकर कहा इसकी तैयारियां पूरी हो गई है.

bandhavgarh tiger reserve reindeer come soon
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जल्द आएंगे बारहसिंगा
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 5:25 PM IST

वन मंत्री विजय शाह

कटनी। वन मंत्री विजय शाह रविवार को कटनी पहुंचे. इस दौरान बुरहानपुर में अधिकारियों के साथ हुई मारपीट पर दुख जताते हुए अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा इस मामले की जानकारी न होने के कारण इतनी बड़ी घटना हो गई. इसके साथ ही उन्होंने उमरिया में लाए जा रहे बारहसिंगा पर कहा कि, "इसके लिए अनुमति दे दी गई है. बांधवगढ़ में नए मेहमानों को लाने के लिए प्रैक्टिस की जा रही है. इसके बाद जल्द ही बारहसिंगा बांधवगढ़ आ जाएंगे. बांधवगढ़ में बारहसिंगा को बसाने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है."

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए तैयार वन विभाग: बुरहानपुर जिले में शनिवार को घाघराला के जंगलों से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने तीर और गोफन से हमला कर दिया था. इसके साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी थी. इसकी वजह से जिला प्रशासन को बिना कार्रवाई किए उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा था. इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इसपर रविवार को कटनी पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि,"अतिक्रमणकारियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा. खुले जंगल रहने की वजह से बंदूक लेकर यहां सुरक्षा करना संभव नहीं है, लेकिन हमारे पुलिस और वन विभाग अधिकारी लगातार सुरक्षा कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग हैं जो जंगल काटकर अतिक्रमण कर रहे हैं और उकसाने वालों को चिह्वित कर लिया गया है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."

Must Read: वन से जुड़ी विभाग

बांधवगढ़ में जल्द आएंगे बारहसिंगा: मीडिया के सवालों पर वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि उमरिया बाघों के गढ़ में बांधवगढ़ में नए मेहमानों को लाने के लिए प्रैक्टिस की जा रही है. जल्द ही बारहसिंगा बांधवगढ़ आ जाएंगे. इसके लिए अनुमति दे दी गई है. बारहसिंगा के स्वागत को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पार्क के मगधी जोन में लगभग 100 हेक्टेयर का बाड़ा भी तैयार कर लिया है. यहां बारहसिंगा को छोड़ा जाएगा.

वन मंत्री विजय शाह

कटनी। वन मंत्री विजय शाह रविवार को कटनी पहुंचे. इस दौरान बुरहानपुर में अधिकारियों के साथ हुई मारपीट पर दुख जताते हुए अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा इस मामले की जानकारी न होने के कारण इतनी बड़ी घटना हो गई. इसके साथ ही उन्होंने उमरिया में लाए जा रहे बारहसिंगा पर कहा कि, "इसके लिए अनुमति दे दी गई है. बांधवगढ़ में नए मेहमानों को लाने के लिए प्रैक्टिस की जा रही है. इसके बाद जल्द ही बारहसिंगा बांधवगढ़ आ जाएंगे. बांधवगढ़ में बारहसिंगा को बसाने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है."

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के लिए तैयार वन विभाग: बुरहानपुर जिले में शनिवार को घाघराला के जंगलों से अतिक्रमण हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने तीर और गोफन से हमला कर दिया था. इसके साथ ही कई वाहनों में तोड़फोड़ भी कर दी थी. इसकी वजह से जिला प्रशासन को बिना कार्रवाई किए उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा था. इस हमले में कई जवान घायल हो गए हैं, सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इसपर रविवार को कटनी पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि,"अतिक्रमणकारियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा. खुले जंगल रहने की वजह से बंदूक लेकर यहां सुरक्षा करना संभव नहीं है, लेकिन हमारे पुलिस और वन विभाग अधिकारी लगातार सुरक्षा कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग हैं जो जंगल काटकर अतिक्रमण कर रहे हैं और उकसाने वालों को चिह्वित कर लिया गया है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."

Must Read: वन से जुड़ी विभाग

बांधवगढ़ में जल्द आएंगे बारहसिंगा: मीडिया के सवालों पर वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि उमरिया बाघों के गढ़ में बांधवगढ़ में नए मेहमानों को लाने के लिए प्रैक्टिस की जा रही है. जल्द ही बारहसिंगा बांधवगढ़ आ जाएंगे. इसके लिए अनुमति दे दी गई है. बारहसिंगा के स्वागत को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पार्क के मगधी जोन में लगभग 100 हेक्टेयर का बाड़ा भी तैयार कर लिया है. यहां बारहसिंगा को छोड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.