कटनी। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सोमवार को कटनी पहुंची. देश में गर्माए किसान मुद्दे पर उमा भारती ने बयान दिया है. उमा भारती ने कहा कि किसान ही देश को चला रहा है. किसानों की बात को सुना जाना चाहिए.
उमा भारती ने कहा कि किसान ही देश को चला रहा है. जितनी एकजुटता के साथ बात करेंगे, सामंजस्य बनाएंगे तो उनकी बात बन जाएगी. इस देश का मालिक ही किसान है. हमारा देश कृषि प्रधान देश है और धर्म प्रधान देश है. किसान की मांग बहुत छोटी होती है. किसान बहुत कर्जदार हो गया है, वह आत्महत्या कर रहा है. किसान को समय पर खाद, बीज मिले. साथ ही समय पर उचित बिजली और उचित दाम मिलना चाहिए. इससे किसान कर्जदार नहीं होगा बल्कि कर्जदाता हो जाएगा.
पूर्व सीएम ने कहा कि इस समस्या को शरद जोशी ने पहले बहुत तरीके से उठाया था लेकिन दुर्भाग्य कि दोनों में विवाद हो गया व किसानों के लिए स्वर्णिम अध्याय था. किसान सबको खिलाता रहा है. वह अन्नदाता है. बगैर कष्ट दिए सरकार उनकी बात सुनने को तैयार है. उमा ने कहा कि मैं किसान की बेटी हूं किसान की जो समस्या है, उसके पॉइंट तय है. लेकिन व्यापकता बहुत है. बहुत संवेदनशीलता और धैर्य से किसानों को अपनी बात कहनी होगी. अधीर और इस तरह के तरीके से बात नहीं बनेगी. शांति रखनी पड़ेगी. किसान को अपनी बात ऐसी कहनी है कि कोई भी परेशान ना हो.
किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर बात करेंगे तो वह आसानी से बात समझ जाएंगे. सबको एक रहना है आपस में ऊपरी झगड़ा कर आपसी फूट नहीं डालना. एक रहें शांत रहें. अपनी बात शांति से सरकार तक पहुंचाएं और सरकार को एक मौका दें कि उनकी बात सुनी जाए फिर उसके बाद में आगे की कार्रवाई हो.