कटनी। WCCB क्षेत्रीय उपनिदेशक अभिजीत रॉय के निर्देशन में वन्यजीव से संबंधित अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि कुछ व्यक्तियों का एक गिरोह वन्यजीवों के शिकार और तस्करी में सक्रिय है. यह गिरोह कटनी के बरही में वन्यजीव से संबंधित सामानों की खरीद-फरोख्त हो रही है.
सूचना मिलने के बाद उच्चाधिकारियों ने वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्य क्षेत्र, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, वन परीक्षेत्र बड़वारा (बरही मुख्यालय) की संयुक्त टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए तस्करों और जगह के लिए रवानगी की गई. पांच घंटे की खोजबीन के बाद, बरही से कटनी रोड में बुजुबुजा गांव के नजदीक उपकार फ्यूल प्वाइंट पेट्रोल पंप के आसपास कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पाया गया. जिन्हें टीम द्वारा रोकने की कोशिश की गई, जिसका उन्होंने विरोध करने लगे और भागने लगे.
जबलपुर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 16 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार
टीम के कठिन प्रयास और घेराबंदी के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. टीम ने आरोपियों के कब्जे से 6 मॉनिटर लिजर्ड के चमड़े, काफी मात्रा में पैंगोलिन नुमा बरामद किए हैं. यह सभी वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रथम अनुसूची में आते हैं और विलुप्त की कगार पर पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही बहुत अधिक मात्रा में सांभर और चीतल के सींग लगभग 24 नग बरामद हुए हैं.
पूरे सामान और दो अपराधियों को अपने नियंत्रण में लेकर वन परीक्षेत्र बड़वारा बरही मुख्यालय लाया गया और आगे की पूछताछ और कार्रवाई संयुक्त टीम द्वारा वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट 1972 और बायो डायवर्सिटी एक्ट (जैव विविधता अधिनियम) की धाराओं के तहत किया जा रहा है.