ETV Bharat / state

नदी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिजनों ने रेत माफियाओं को ठहराया दोषी - Dead bodies of girls found in Umdar river

कटनी के बड़वारा थाना के कुम्हरवारा में नदी में नहाने के दौरान दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दोनों बच्चियों के शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

Two sisters died due to drowning in river
नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
author img

By

Published : May 17, 2020, 2:06 PM IST

कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के कुम्हरवारा में उमड़ार नदी में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों का शव नदी से बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी बड़वारा पुलिस को दी गई.

नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण नदी में एकत्रित हो गए और पूर्व में कराए गए रेत खनन करने वाले जिम्मेदार लोगों के ऊपर प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते रहे. मामला बिगड़ता देख प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और काफी समझाने के बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों के शव परीक्षण के लिए प्रशासन को सौंपा. बड़वारा पुलिस ने मर्ग कायम कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द किया.

घटना से बच्चियों के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित

मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की वजह रेत माफियाओं को बताते हुए कहा कि विगत कुछ माह पूर्व मनमाने तरीके से घटनास्थल पर मशीन लगा कर उमड़ार नदी में रेत खनन किया जा रहा था. शिकायत के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया, जिसके चलते नदी में गहरी खाई हो चुकी है. आज उसी खाई ने दोनों मासूम बच्चियों की जान ले ली.

कटनी। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के कुम्हरवारा में उमड़ार नदी में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों का शव नदी से बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी बड़वारा पुलिस को दी गई.

नदी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण नदी में एकत्रित हो गए और पूर्व में कराए गए रेत खनन करने वाले जिम्मेदार लोगों के ऊपर प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते रहे. मामला बिगड़ता देख प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और काफी समझाने के बाद परिजनों ने दोनों बच्चियों के शव परीक्षण के लिए प्रशासन को सौंपा. बड़वारा पुलिस ने मर्ग कायम कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द किया.

घटना से बच्चियों के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित

मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने घटना की वजह रेत माफियाओं को बताते हुए कहा कि विगत कुछ माह पूर्व मनमाने तरीके से घटनास्थल पर मशीन लगा कर उमड़ार नदी में रेत खनन किया जा रहा था. शिकायत के बाद भी प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही दिया, जिसके चलते नदी में गहरी खाई हो चुकी है. आज उसी खाई ने दोनों मासूम बच्चियों की जान ले ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.