कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ग चौराहा के पास एक सराफा व्यापारी को तीन अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर लूट लिया, जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया निवासी पुरुषोत्तम सोनी देर शाम अपना काम खत्म करके गांव लौट रहे थे, लेकिन तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने रोककर अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए अवैध हथियार की तलाशी के नाम पर सोने के जेवर चुरा लिये, जिसकी तत्काल जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई.
नकली पुलिसकर्मी बनकर सराफा व्यापारी से लूट, पुलिस जांच में जुटी - सर्राफा व्यापारी पुरुषोत्तम सोनी
जिले में अज्ञात बदमाशों ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर सराफा व्यापारी को करीब सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया, जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गर्ग चौराहा के पास एक सराफा व्यापारी को तीन अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर लूट लिया, जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया निवासी पुरुषोत्तम सोनी देर शाम अपना काम खत्म करके गांव लौट रहे थे, लेकिन तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने रोककर अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए अवैध हथियार की तलाशी के नाम पर सोने के जेवर चुरा लिये, जिसकी तत्काल जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई.
Body:वीओ -1- बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम रोहनिया निवासी पुरुषोत्तम सोनी शनिवार की शाम अपना काम निपटा कर अपने गांव वापस लौट रहा था तभी कोतवाली अंतर्गत गर्ग चौराहा के समीप तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोका। आरोपियों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए अवैध हथियार की तलाशी के नाम पर बैग की तलाशी ली और तलाशी के उपरांत कुछ ना मिलने की बात कहकर उसे जाने को कहा। कुछ देर बाद पुरुषोत्तम ने जब अपना बैग तलाशा तो उसमें रखें सोने के जेवर गायब थे जिसके बाद उसके होश उड़ गए। पुरुषोत्तम ने तत्काल सर्राफा व्यवसायियों को खबर देते हुए कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।
बाइट - पुरुषोत्तम सोनी, पीड़ितConclusion:फाईनल - कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि गर्ग चौराहा पर अज्ञात बदमाशों ने पुरुषोत्तम को रोककर बम की तलाशी के नाम पर बैग चेक किया और बैग में रखे लगभग सवा लाख के पुराने जेवर ले उड़े। फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है। उनके अनुसार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं । उन्होंने शंका जाहिर की है कि बदमाश कोई बाहरी तत्व है।
बाइट - विजय विश्वकर्मा, कोतवाली टीआई