ETV Bharat / state

18 लाख की दाल पार करने वाले 3 बदमाश UP से गिरफ्तार, 2 अब भी फरार, चोरी की 299 बोरी दाल बरामद

पुलिस ने कटनी के उन दाल चोरों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है, जो लाखों की दाल बिहार में डिलीवरी कराने के नाम पर ट्रक में भरकर ले गए थे. पुलिस ने ड्राइवर सहित तीन आरोपियों को उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अब भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Three accused arrested from Uttar Pradesh
उत्तरप्रदेश से तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 1:48 PM IST

कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र में अमानत में खयानत का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से मिली जानकारी पर पुलिस ने 299 बोरी दाल बरामद कर ली हैं. वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. साथ ही आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही हैं.

299 बोरी अनाज पुलिस ने किया जब्त

8 जून का है मामला

कुठला थाना प्रभारी टीआई विपिन सिंह (TI Vipin Singh) ने बताया कि लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कविता पल्सेस नाम से दाल मिल संचालित है. दाल मिल के संचालक मुकेश रावलानी ने 8 जून को 20 टन मसूर दाल और 5 टन चना दाल लोड कराई थी. ट्रक को कटनी से बिहार राज्य के गया जिले (Gaya District) में किसी व्यापारी के यहां भेजा गया था. दस दिन बीत जाने के बाद दाल से भरा ट्रक गया जिले नहीं पहुंचा. जिस पर दाल मिल संचालक मुकेश रावलानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक विनोद कुमार गौतम और ट्रक मालिक वीरेन्द्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने बताया कि ट्रक में 17 लाख 60 हजार 764 रुपए की दाल लोड की गई थी.

बेरहम गार्ड ने पिल्ले को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों ने Guard को सिखाया सबक, जमकर की धुनाई

मोबाइल लोकेशन से ट्रक ड्राइवर हुआ ट्रेस

मामले में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल लोकेशन की मदद से मिर्जापुर (Mirzapur) से ट्रक चालक विनोद कुमार गौतम को हिरासत में लिया है. चालक ने पुलिस को बताया कि दाल को जौनपुर (Jaunpur) में प्रेमचंद यादव और गुलाबचंद यादव के घर पर उतरवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मिर्जापुर से बाबा उर्फ कमलेश यादव को हिरासत में लिया. जिसके बाद पूछताछ में मिली जानकारी पर जौनपुर से गुलाबचंद यादव के कब्जे से 299 बोरी दाल बरामद की गई. आरोपी गुलाबचंद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में दो आरोपी प्रेमचंद यादव और पंकज मोर्य फरार है. जबकि पुलिस ने तीन आरोपी विनोद कुमार गौतम, कमलेश यादव और गुलाबंचद यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

कटनी। जिले के कुठला थाना क्षेत्र में अमानत में खयानत का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से मिली जानकारी पर पुलिस ने 299 बोरी दाल बरामद कर ली हैं. वहीं इस मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. साथ ही आरोपियों के संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही हैं.

299 बोरी अनाज पुलिस ने किया जब्त

8 जून का है मामला

कुठला थाना प्रभारी टीआई विपिन सिंह (TI Vipin Singh) ने बताया कि लमतरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कविता पल्सेस नाम से दाल मिल संचालित है. दाल मिल के संचालक मुकेश रावलानी ने 8 जून को 20 टन मसूर दाल और 5 टन चना दाल लोड कराई थी. ट्रक को कटनी से बिहार राज्य के गया जिले (Gaya District) में किसी व्यापारी के यहां भेजा गया था. दस दिन बीत जाने के बाद दाल से भरा ट्रक गया जिले नहीं पहुंचा. जिस पर दाल मिल संचालक मुकेश रावलानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी ट्रक चालक विनोद कुमार गौतम और ट्रक मालिक वीरेन्द्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने बताया कि ट्रक में 17 लाख 60 हजार 764 रुपए की दाल लोड की गई थी.

बेरहम गार्ड ने पिल्ले को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों ने Guard को सिखाया सबक, जमकर की धुनाई

मोबाइल लोकेशन से ट्रक ड्राइवर हुआ ट्रेस

मामले में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल लोकेशन की मदद से मिर्जापुर (Mirzapur) से ट्रक चालक विनोद कुमार गौतम को हिरासत में लिया है. चालक ने पुलिस को बताया कि दाल को जौनपुर (Jaunpur) में प्रेमचंद यादव और गुलाबचंद यादव के घर पर उतरवाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मिर्जापुर से बाबा उर्फ कमलेश यादव को हिरासत में लिया. जिसके बाद पूछताछ में मिली जानकारी पर जौनपुर से गुलाबचंद यादव के कब्जे से 299 बोरी दाल बरामद की गई. आरोपी गुलाबचंद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में दो आरोपी प्रेमचंद यादव और पंकज मोर्य फरार है. जबकि पुलिस ने तीन आरोपी विनोद कुमार गौतम, कमलेश यादव और गुलाबंचद यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.