कटनी। जिले में बाहर से आ रहे मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है. शहर के मुख्य मार्गों से पैदल गुजर रहे मजदूरों के अलावा दूसरे रास्तों और निजी वाहनों से भी हजारों की संख्या में लोग जिले में पहुंच रहे हैं.
शहर से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों की डिटेल ली जा रही
नाकों पर लगी जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस बल मजदूरों को रोककर नाम, कहां से आए हैं, कहां जाना है, सारी जानकारियां एक रजिस्टर में एंट्री की जा रही है. साथ ही सभी की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें समझाइश भी दी जा रही है.
सड़कों पर बढ़ रही लोगों की भीड़
लॉकडाउन के चौथे चरण में शहर के लोग आम दिनों की तरह घरों से निकल रहे हैं. आलम यह है कि शहर पुराने ढर्रे पर आ गया है. फिर से लोगों की भीड़ शहर की सड़कों पर बढ़ने लगी है. लेकिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के चौथे चरण को पालन कराने में असहाय नजर आ रहे हैं.