कटनी। मंगलवार रात कंट्रोल ब्लास्टिंग के जरिए कटनी नदी पर बने पुल के स्लैब को तोड़ा गया. ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग एजेंसी रायपुर द्वारा डायनामाइट से विस्फोट कर पुल को तोड़ा गया. प्रशासन ने रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक स्लैब को तोड़ने की अनुमति दी थी. लगभग एक घंटे के अंदर लोक निर्माण विभाग सेतु मंडल, ठेकेदार व एजेंसी द्वारा तैयारी की गई और कंट्रोल ब्लास्टिंग से स्लैब को धराशायी किया गया.
अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु मंडल केके लक्षे का कहना है कि एक्सपर्ट की कमी होने के कारण स्लैब तोड़ने में देरी हुई है. एक साल के अंदर नए सिरे से मेसर्स राम सज्जन शुक्ला द्वारा ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. ठेकेदार की लापरवाही के कारण पुल टूटा था, इस कारण उन्हीं से स्लैब तुड़वाया गया है.