कटनी । जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधी स्टेशन की रहने वाली उषा तिवारी का शव खून से लथपथ उसी के घर में मिला. बता दें कि उषा तिवारी अपने बेटे अरविन्द के साथ घर पर थी. तकरीबन रात 9:30 बजे के आसपास बेटे अरविन्द की चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे.
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि उषा जिस जगह पर अपने लड़के के साथ रह रही थी, वह इलाका अति संवेदनशील कहलाता है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मुआयना किया लेकिन अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
SFL की टीम डॉग स्क्वाड को लेकर मौके पर पहुंची और गंभीरता पूर्वक जांच में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला. घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.