कटनी। जिले के बड़वारा तहसील अंतर्गत आने वाले गांव बिलायत कलां में तहसीलदार ने शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया, जहां करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. निरीक्षण में बिल्डिंग की कई दीवारें चटकी हुई पाई गई. साथ ही पूरे निर्माण कार्य में कई अन्य अनियमितताएं पाई गई.
इस मामले में छात्र नेता और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष एम डी इसराइल ने बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए हम इस गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी लगातार जिम्मेदार अधिकारियों को दे रहे थे. अभी हाल ही में कलेक्टर को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया था, जिसके बाद कलेक्टर ने मौके पर निरीक्षण कर कार्रवाई की. आगे भी निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की उम्मीद है.
तहसीलदार ने कार्य में लापरवाही देख नाराजगी जाहिर की और आगे कार्रवाई का आश्वासन दिया. अब देखना ये है कि अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.