कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को एक अभियान बना दिया. जिसके तहत कटनी में भी कई संगठनों और आम लोगों ने इसमें साथ दिया और करीब डेढ़ साल पहले कटनी को ओडीएफ घोषित किया गया.
वहीं बिजौरी के शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक स्वच्छता को लेकर मिसाल पेश कर रहे हैं. प्रधानपाठक और हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य सोने लाल विश्वकर्मा हर दिन स्कूल में पहुंचते ही हाथों में झाड़ू, वॉशिंग पाउडर, टॉयलेट क्लीनर थाम लेते हैं और सबसे पहले बच्चे जहां शौच और निस्तार करते हैं, वहां पर जाकर सफाई करते हैं.
शिक्षक सोनेलाल स्वच्छता के लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं. शासकीय माध्यमिक शाला के ये प्राचार्य रोज स्कूल पहुंचकर पहले खुद साफ-सफाई करते हैं, फिर बच्चों को पढ़ाते हैं.
माध्यमिक शाला की कमान संभालने के साथ ही 4 साल से हाईस्कूल की बागडोर भी इन्हीं के हाथों में है. शिक्षक ने कहा कि बचपन से ही स्कूल के प्रति लगाव है. उन्होंने कहा कि मां बहुत पहले मुझे इस दुनिया में छोड़कर चली गई थीं. वे उस समय कक्षा आठवीं में पढ़ते थे. उनका कहना है कि शिक्षक बनने के बाद कुछ अलग कर गुजरने के साथ वो आगे बढ़ रहे हैं.