कटनी। पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के बाद शहर में काले बादलों का आना-जाना जारी था. सोमवार दोपहर अचानक से मौसम बदला और बारिश हुई.
बारिश के बाद मौसम हुआ ठंडा
शहर के कई क्षेत्रों में आधे घंटे तक जमकर हुई बारिश के बाद कुछ देर के लिए मौसम में ठंडक आई. हालांकि धूप निकलने के साथ ही उमस हो गई, जिससे लोग परेशान हो गए. अचानक बदले मौसम के कारण अब मौसमी बीमारियों के बढ़ने का खतरा लोगों पर मंडराने लगा है.
रायसेन: बारिश ने दिलाई लोगों के गर्मी से राहत
बारशि होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी का प्रकोप पढ़ रहा था. हालांकि सोमवार को हुई बारिश से लोगों की राहत मिली है.