कटनी। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी गई है. जिला पुलिस ने मुख्य समारोह स्थल फोरेस्टर ग्राउंड स्टेडियम को अपनी निगरानी में ले लिया है. इस मैदान में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया जाएगा.
साथ ही गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शनिवार को रेलवे स्टेशन मास्टर के नेतृत्व में पूरे स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी पुलिसकर्मियों ने डॉग स्वॉड की मदद से चप्पे-चप्पे की जांच की और आने जाने वाले यात्रियों के सामान की भी तलाशी ली.
बहरहाल रेलवे यात्रियों के लिए रेल पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं, जिसके आधार पर लोग रेलवे स्टेशन पर खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे.