कटनी। जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए बनाई गई व्यवस्थाओं को और भी बेहतर करने के लिए मुड़वारा विधायक संदीप जयसवाल, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, बहोरीबंद एसडीएम और अपर कलेक्टर रोहित सोनिया, एसडीएम बलवीर रमन, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा ने जिला चिकित्सालय का दौरा किया. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर विचार किया गया.
- अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए बनाए गए वार्डों के संबंध में जानकारी दी. साथ ही अधिकारियों ने अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में आने-जाने के दौरान मरीज और डॉक्टर को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए चर्चा की गई. साथ ही पुलिस बल को तैनात करने के लिए बैरिकेडिंग कराए जाने, सूचनात्मक होल्डिंग्स लगाए जाने की बात भी कही. वार्डों की पार्किंग की व्यवस्था भी व्यवस्थित करने की बात कही गई. विधायक संदीप जयसवाल ने अधिकारियों को आवश्यक सुझाव भी दिए.
DIG ने पुलिस अस्पताल का किया निरीक्षण, फीवर क्लीनिक शुरू करने का दिया आदेश
- यह की गई व्यवस्था
इस दौरान मरीजों के परिजन आवश्यक रूप से वार्डों में नहीं जाने की व्यवस्था भी की गई. सिलेंडर उसी मरीज को लगाया जाए जिसे ऑक्सीजन की आवश्यकता हो. वाहन चाहे सरकारी हो या निजी उसकी पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही की जाए. वार्ड के बाहर तक जाने वाले वाहन में मरीज हो या फिर मेडिकल उपकरण और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने वाले वाहनों इन सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद इसे लागू करने का निर्णय लिया गया.