कटनी। जिले में एक साथ सात मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सिविल लाइन निवासी कोरोना संक्रमित एक युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर जांच के लिए सैंपल ICMR जबलपुर भेजा था, जिसकी रिपोर्ट में सात सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है. ये सभी संक्रमित एक ही परिवार के सदस्य हैं.
सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा ने बताया कि, कुछ दिन पहले रीवा में आयोजित एक सगाई समारोह से कटनी वापस लौटने के बाद सिविल लाइन निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था. इसके बाद उसकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री के आधार पर परिजनों को होम क्वारेंटाइन करते हुए जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. सबको कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें- भोलेनाथ का अनोखा मंदिर, जहां खुद प्रकृति साल भर करती है महादेव का अभिषेक
जिले में सात नए कोरोना मरीज मिलने के बाद टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जिनमें से 14 फिलहाल एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की वजह से तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.