ETV Bharat / state

मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम की कार्रवाई, एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा जब्त

बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के जंगल में मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम ने की कार्रवाई एक जेसीबी और 6 हाइवा वाहन किए जब्त.

author img

By

Published : Nov 1, 2019, 8:25 PM IST

मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम की कार्रवाई

कटनी। बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के जंगल में मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम ने कई कार्रवाई की. कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा वाहन जब्त किए गए. इस अवैध मुरुम का उपयोग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहोरीबंद से स्लीमनाबाद तक सड़क बनाने में किया जा रहा था.

मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम की कार्रवाई


सड़क निर्माण का ठेका हेल्वेज कंट्रक्शन कंपनी के पास है, जिसकी सूचना वन अमले को दी जा रही थी. एसडीएम को बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के करहाई गांव पिपरिया के जंगल से अवैध मुरुम उत्खनन की सूचना मिली, जिस पर एसडीएम और बहोरीबंद थाना टीआई की टीम ने जंगल में दबिश दी और मौके से एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा वाहन जब्त किए.

कटनी। बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के जंगल में मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम ने कई कार्रवाई की. कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा वाहन जब्त किए गए. इस अवैध मुरुम का उपयोग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहोरीबंद से स्लीमनाबाद तक सड़क बनाने में किया जा रहा था.

मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम की कार्रवाई


सड़क निर्माण का ठेका हेल्वेज कंट्रक्शन कंपनी के पास है, जिसकी सूचना वन अमले को दी जा रही थी. एसडीएम को बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के करहाई गांव पिपरिया के जंगल से अवैध मुरुम उत्खनन की सूचना मिली, जिस पर एसडीएम और बहोरीबंद थाना टीआई की टीम ने जंगल में दबिश दी और मौके से एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा वाहन जब्त किए.

Intro:कटनी । बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के जंगल में मुरुम की अवैध खुदाई करते एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा वाहन को sdm ने पकड़ा है। गाड़ियों को थाना परिसर में खड़ी की गई है।
Body:वीओ - जंगल से अबैध मुरुम खोदकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम बहोरीबंद से स्लीमनाबाद तक बनाई जा रही सड़क में उपयोग किया जा रहा था। सूत्रों की माने तो सड़क निर्माण का ठेका हेल्वेज कंट्रक्शन कंपनी के पास है। जिसकी सूचना वन अमले को दी जा रही थी लेकिन कोई कार्यवाही नही होने से लोगो ने sdm से शिकायत किये तब जा कर बहोरीबंद sdm ने पुलिस की मदतत से जंगल से मुरुम का उत्खनन करते हुए 6 हाइवा वाहन सहित एक पोखलीन मशीन को जप्त कर जांच में लिए है ।Conclusion:फाईनल - बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के ग्राम करहाई पिपरिया के जंगल से अवैध मुरुम उत्खनन की सूचना sdm को मिली थी। जिस पर sdm और बहोरीबंद थाना टीआई की टीम ने जंगल में दबिश दी। मुरुम उत्खनन करते जेसीबी मशीन को पकड़ लिया। परिवहन काम में लगे जेसीबी और हाइवा वाहन को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।

बाईट - sdm
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.