कटनी। बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के जंगल में मुरुम की अवैध खुदाई पर एसडीएम ने कई कार्रवाई की. कार्रवाई में एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा वाहन जब्त किए गए. इस अवैध मुरुम का उपयोग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बहोरीबंद से स्लीमनाबाद तक सड़क बनाने में किया जा रहा था.
सड़क निर्माण का ठेका हेल्वेज कंट्रक्शन कंपनी के पास है, जिसकी सूचना वन अमले को दी जा रही थी. एसडीएम को बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के करहाई गांव पिपरिया के जंगल से अवैध मुरुम उत्खनन की सूचना मिली, जिस पर एसडीएम और बहोरीबंद थाना टीआई की टीम ने जंगल में दबिश दी और मौके से एक जेसीबी मशीन और 6 हाइवा वाहन जब्त किए.