कटनी. जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. अंजुमन स्कूल में शुरु हुए वैक्सीनेशन केंद्र में पूर्व राज्यमंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक भी पहुंचे. यहां उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और खुद भी टीकाकरण कराया.
टीकाकरण के बाद उन्होंने जिले के लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से जंग जीतना है, भविष्य को सुरक्षित रखना है, तो हमें स्वयं को सुरक्षित करना होगा. जब हम सुरक्षित होंगे, तभी हमारा परिवार, हमारा समाज और हमारा देश सुरक्षित होगा. इसलिए सभी की सुरक्षा का ध्यान रखें और जल्द ही अपने पास के निर्धारित टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर कोविड-19 का टीका जरुर लगवाएं.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें
उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. मास्क जरूर लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि कोविड-19 के प्रति सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है.