कटनी। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार की शाम सागर एडीजीपी पीटीएसआई दिनेश चंद्र कटनी पहुंचे. ताबड़तोड़ अंदाज में कोतवाली थाना से यातायात जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली में शामिल हुए. रैली अहिंसा तिराहा, गांधी द्वार ,सुभाष चौक मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन चौराहे पहुंची. यहां पर एडीजीपी ने नियमों की जानकारी दी, लोगों से बात भी की. सभी को कहा की 'बाइक चलाते समय हेलमेट लगाए, 18 वर्ष से कम उम्र के लोग वाहन न चलाए, क्योंकि आप सुरक्षित है तो राही भी सुरक्षित रहेगा. यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं और परिवार भी सुरक्षित रह सकता है.'
सड़क सुरक्षा माह में कटनी में रैली में शामिल हुए सागर एडीजीपी - Road safety month
सड़क सुरक्षा माह के चलते सागर एडीजीपी पीटीएसआई दिनेश चंद्र कटनी पहुंचे, जहां उन्होंने यातायात जागरूकता को लेकर निकाली जा रही रैली में हिस्सा लिया.
कटनी। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार की शाम सागर एडीजीपी पीटीएसआई दिनेश चंद्र कटनी पहुंचे. ताबड़तोड़ अंदाज में कोतवाली थाना से यातायात जागरूकता को लेकर निकाली गई रैली में शामिल हुए. रैली अहिंसा तिराहा, गांधी द्वार ,सुभाष चौक मुख्य मार्ग होते हुए स्टेशन चौराहे पहुंची. यहां पर एडीजीपी ने नियमों की जानकारी दी, लोगों से बात भी की. सभी को कहा की 'बाइक चलाते समय हेलमेट लगाए, 18 वर्ष से कम उम्र के लोग वाहन न चलाए, क्योंकि आप सुरक्षित है तो राही भी सुरक्षित रहेगा. यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं और परिवार भी सुरक्षित रह सकता है.'