ETV Bharat / state

ग्रामीण महिला कांग्रेस ने फूंका सिंधिया का पुतला, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया चौधरी

कटनी में ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

Rural Women's Congress burnt Scindia's effigy
ग्रामीण महिला कांग्रेस ने फूंका सिंधिया का पुतला
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 9:26 PM IST

कटनी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर पूरे प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में सिंधिया के प्रति आक्रोश व्याप्त है. इसी क्रम में कटनी ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीण महिला कांग्रेस ने फूंका सिंधिया का पुतला

ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश की जनता द्वारा कांग्रेस के पक्ष में दिए गए लोकतांत्रिक जनादेश की भावना का तिरस्कार करते हुए जिन कांग्रेसी विधायकों ने अलोकतांत्रिक तरीके से त्यागपत्र दिया है, उन्हें नियमानुसार कार्रवाई कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अयोग्य घोषित किया जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश के जनादेश को लोकतांत्रिक तरीके से भंग करने की साजिश रचने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के कृत्य की जिला महिला कांग्रेस घोर भर्त्सना करती है. जिन्होंने स्वार्थ के कारण भारत सरकार पर अनावश्यक चुनाव खर्च लादकर जनता के पैसे की होली जलाई है. उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन कार्यक्रम किया जा रहा था. लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस ने पानी की बौछार से पुतले को गीला कर अलग किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी वहां से चलता किया गया है.

कटनी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने पर पूरे प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में सिंधिया के प्रति आक्रोश व्याप्त है. इसी क्रम में कटनी ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला फूंका और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

ग्रामीण महिला कांग्रेस ने फूंका सिंधिया का पुतला

ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष माया चौधरी ने बताया कि मध्य प्रदेश की जनता द्वारा कांग्रेस के पक्ष में दिए गए लोकतांत्रिक जनादेश की भावना का तिरस्कार करते हुए जिन कांग्रेसी विधायकों ने अलोकतांत्रिक तरीके से त्यागपत्र दिया है, उन्हें नियमानुसार कार्रवाई कर चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अयोग्य घोषित किया जाए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मध्य प्रदेश के जनादेश को लोकतांत्रिक तरीके से भंग करने की साजिश रचने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के कृत्य की जिला महिला कांग्रेस घोर भर्त्सना करती है. जिन्होंने स्वार्थ के कारण भारत सरकार पर अनावश्यक चुनाव खर्च लादकर जनता के पैसे की होली जलाई है. उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए.

सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला दहन कार्यक्रम किया जा रहा था. लेकिन शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस ने पानी की बौछार से पुतले को गीला कर अलग किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी वहां से चलता किया गया है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.