कटनी। नैगवा गांव के पास एनएच-43 में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन आरोपी तबतक फरार हो चुका था. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साइकिल पर तेज रफ्तार हाइवा ने मारी टक्कर
बड़वारा से शनिवार को काम कर अपने घर वापस जा रहे चार साइकिल सवार मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके कारण मौके पर तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल मजदूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घेराबंद कर गाड़ी को किया जब्त
घटना के कुछ घंटों बाद ही हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को बड़वारा पुलिस ने विलायतकला ग्राम में घेराबंदी कर जब्त कर लिया है, लेकिन गाड़ी में चालक मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें: बारात लेकर घर लौट रहा वाहन पोल से टकराया, पांच की मौत, 50 घायल
आरोपी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ने बड़वारा अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवक को जिला अस्पताल के लिए रवाना करवाया. साथ ही इस दुर्घटना को दुखद बताते हुए दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की.